अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन योजना में प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
रतलाम 5 फरवरी(इ खबरटुडे)।म.प्र. अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा सात आवेदकों के प्रकरण पात्रता की श्रेणी में आने पर प्रोत्साहन राशि की अनुशंसा की गई है।
स्वीकृत राशि में लक्ष्मी पति राघवेन्द्र को दो लाख रूपये,अंकिता पति कपील को दो लाख रूपये, वंदना पति लोकेन्द्र को दो लाख रूपये, टीना पति पंकज को दो लाख रूपये,पुजा पति रवि को दो लाख रूपये, नीलम पति दिनेश को दो लाख रूपये एवं पिंकी पति संजय को पचास हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
मदरसो के ऑनलाईन पंजीयन प्रारम्भ
नये मदरसो के लिये ऑनलाईन पंजीयन आवेदन करने की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन के पोर्टल पर प्रारम्भ हो चूकी है। यह सुविधा 31 मार्च 2016 तक उपलब्ध रहेगी। नये मदरसो के लिये इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।