मध्य प्रदेश

MP में युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, मोहन यादव सरकार रील बनाने पर देगी दो लाख रुपये

MP News: आजकल युवाओं से लेकर वयोवृद्ध तक फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम (Instagram) पर रील बनाने का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है। आपका यह शौक दो लाख रुपये का इनाम दिला सकती है। पाठकों को बता दें कि देश में लगभग युवाओं को रेल बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना काफी पसंद है। अब मध्य प्रदेश की युवा रेल बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।

ऐसी ही योजना मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई है। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की गई। सरकार की तरफ से इसका नाम स्वच्छ एमपी रील (swachh MP reel) प्रतियोगिता नाम दिया गया।

इसके लिए मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता का विषय कचरा नहीं यह कंचन है, इसे अलग-अलग करने का संदेश देना होगा। जहां रील बनाने के बाद इसको फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर शेयर करना होगा और अधिक से अधिक लोगों तक स्वच्छता का संदेश देना है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरकार की तरफ से अंतिम तिथि 15 अप्रैल घोषित की गई है। मोहन यादव सरकार (MP government) द्वारा घोषित इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं और महिलाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। जहां पर उन लोगों का रील बनाने का शौक पूरा हो रहा है, वहीं लोगों को स्वच्छता के लिए संदेश दे रहे है।

30 से 45 सेकंड की एचडी फार्मेट में बनानी होगी रील

स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता के लिए नियम भी निर्धारित किए गए है। जहां पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को 30 से 45 सेकंड तक का एचडी फार्मेट में रील बनानी होगी। यह रील पोटे्रट फॉर्मेट में होनी चाहिए।

रील हिंदी भाषा या मध्यप्रदेश की स्थानीय भाषा में होनी चाहिए। रील को बनाने के बाद फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर शेयर करना होगा। रील बनाते समय म्यूजिक, टेक्स्ट और विजुअल इफेक्ट्स का प्रयोग किया जा सकता है।

रील बनाने के बाद उसके लिंक को एमपी.मायजीओवी.इन पर सबमिट करना होगा। रील सकारात्मक और सभ्य हो उसको ही प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।

रील में देना होगा यह संदेश

मध्यप्रदेश की जनता को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का संदेश देना होगा। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न गांवों में बने वेस्ट मैनेजमेंट की रील बनानी होगी।

इस रील के माध्यम से संदेश देना होगा कि गीला, सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान करना है। इसके माध्यम से यह भी संदेश देना होगा कि कचरे के दोबारा उपयोग कैसे किया जाए और कचरे को खुले में नहीं फैंके।

यह इनाम किए घोषित

स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता के लिए इनाम की अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है। इसमें सबसे बेहतर रील बनाने वालों को सरकार (MP government) की तरफ से दो लाख रुपये इनाम दिए जाएंगे।

जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपये, तीसरे स्थान पर 50,000 रुपये व 25000-25000 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

Back to top button