January 7, 2025

Accident Death- मुंबई दिल्ली एटलेन पर धामनोद के समीप युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

ACCIDENT

रतलाम,20 फरवरी {इ खबरटुडे}। मुंबई दिल्ली एटलेन रोड अभी पूरी तरह बना भी नहीं है,लेकिन इससे पहले ही आज अपरान्ह एक युवक की एटलेन पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,घटना शाम साढे चार बजे की है। भीलो की खेडी [सैलाना] निवासी दीपक पिता अशोक कटारा 16 अपने दो मित्रों के साथ मोटर साइकिल से एटलेन देखने के लिए चढा था। वह मोटर साइकिल अकेला आगे चल रहा था,जबकि उसके दोस्त पीछे दूसरी बाईक पर चल रहे थे। शाम करीब साढे चार बजे,धामनोद के निकट एटलेन के टोलगेट के पास दीपक ने पीछे आ रहे अपने दोस्तों को देखने के लिए गर्दन घुमाई और उसका संतुलन बिगड गया। वह एटलेन से डिवाईडर से टकरा कर नीचे गिर गया। उसके दोस्त उसे लेकर जिला चिकित्सालय ले गए,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।

You may have missed