January 12, 2025

रतलाम / पुलिस एवं सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षित हो रहे हैं युवा, कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं को मिली सफलता

Police_Camp_1

रतलाम,18 मई(इ खबर टुडे)। जनजातीय कार्य विभाग, रतलाम द्वारा पुलिस एवं सेना मे भर्ती हेतु अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण 15 जून 2023 तक जारी रहेगा।

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित युवाओं को शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इन युवाओ को शा.बा.उ.मा. बाजना में प्रशिक्षण देने के साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है। प्रशिक्षकों को आवास, भोजन एवं किट विभाग द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण निःशुल्क है। विभाग की योजना का लाभ ले कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से दक्ष बनाया जा रहा है इसके साथ ही मानसिक, तर्कशक्ति, सामान्य अध्ययन संबंधी प्रश्न एवं लिखित परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का नियमित अभ्यास भी करवाया जा रहा है।

रतलाम की बालिकाओं को मिली सफलता
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं ने बीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । संस्था का सीबीएसई बोर्ड का यह पहला वर्ष था और इस पहले वर्ष में बालिकाओं ने अपनी मेहनत से उल्लेखनीय परिणाम दिया है। कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा । संस्था की 21 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई और 17 छात्रा सफल हुई । संस्था का परिणाम 81 प्रतिशत रहा। सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन,संस्था प्रचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने छात्रों की सफलता हर्ष व्यक्त किया तथा संस्था के शिक्षक श्री आशीष दशोत्तर,श्री विरेन्द्र सिंह राठौर ,श्रीमती मनीषा ,श्रीमती उईके ने उज्वल भविष्य की कामना की है।

You may have missed