कारोबार

अब बैंकों में नहीं डूबेगा आपका पैसा, आरबीआई ने जारी की सुर​क्षित बैंकों की सूची

safe banks:लोग अपने पैसे को सुर​क्षित रखने के लिए बैंकों का सहारा लेते हैं। बैंक में पैसा जमा करवाकर लोग उसे सुर​क्षित समझते हैं तथा जब उनको जरूरत होती है, वह अपना पैसे निकाल भी सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बैंकों में आपका पैसा सुर​क्षित है। ऐसे में कई बार सूचनाएं आती हैं कि बैंक डूब गया। ऐसे में आपका पैसा भी डूब गया। अब आरबीआई ने कुछ बैंकों की सूची जारी की है, जिसमें आप अपना पैसा सुर​क्षित रख सकते हैं, वह कभी डूबेगा नहीं।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सबसे सुर​क्षित बैंकों की एक सूची जारी की है। इन बैंकों में यदि आप पैसा जमा करवाते हैं तो यह कभी डूब नहीं सकता। इन बैंकों को जनता का पैसा सुर​क्षित रहे, इस हिसाब से बनाया गया है। आप इन बैंकों में अपना खाता खुलवाकर अपना पैसा जमा करवा सकते हैं।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आरबीआई के अनुसार सबसे सुर​क्षित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बताया गया है। इस बैंक को रिवेटेड एसेट्स बनाकर रखनी होगी, जो अतिरिक्त 0.80 प्रतिशत सीईटीआई कैंप में जारी है। इस बैंक में पैसे जमा करवाने पर आपके पैसे नहीं डूबेंगे। इसके अलावा एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआईसी बैंक है। एचडीएफसी को अतिरिक्त 0.40 प्रतिशत रिवेटेड एसेट्स और आईसीआईसीआई को अतिरिक्त 0.20 प्रतिशत रिवेटेड एसेट्स हर हाल में मेंनटेन करके रखना होगा। इन तीनों बैंकों को हर नए वित्त वर्ष के शुरू होने से इस रिवेटेड एसेट्स को मेंनटेन करके रखना होगा। इस एसेट्स से लोगों का पैसा चुका जा सकता है।


क्या होता है D-SIBs बैंक
D-SIBs यानी डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक, ऐसे बैंक हैं जो देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन बैंकों के डूबने से देश का वित्तीय सिस्टम गड़बड़ा जाएगा और आ​र्थिक मंदी आ जाएगी। इन बैंकों का महत्व इतना अ​धिक है कि जब आ​र्थिक संकट आता है तो सरकार इन बैंकों को बचाने के आगे आती है। यह बैंक अगर डूब जाएंगे तो देश भी डूबने के कगार पर पहुंच जाएगा, लेकिन समय-समय पर सरकार इन बैंकों पर आए ​आ​र्थिक संकट को दूर कर देती है।


बैंक डूबने पर कितनी मिलती है रा​शि
यदि कोई बैंक डूब जाता है तो जिन लोगों के उस बैंक में पैसे होते हैं, उनमें से कुछ पैसे उनको जरूर मिलते हैं। इसमें अ​धिकतम रा​शि पांच लाख रुपये तक निर्धारित की गई है। यदि आपने एक करोड़ रुपये बैंक में जमा करवाए हैं और बैंक डूब गया तो आपको केवल पांच लाख रुपये ही मिलेंगे। बैंकों की खाताधारक को पूरे पैसे लौटाने की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Back to top button