Film Award : 120 देशों की 13 हजार फिल्मों में से बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म अवार्ड के लिए चुनी गई युवा फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा की शार्ट फिल्म “एहसास”,25 जून को अमेरिका में होगी अवार्ड सेरेमनी
रतलाम,10 जून (इ खबरटुडे)। अमेरिका में आयोजित होने वाले स्टुडेन्ट वल्र्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल 2023 में स्क्रीनिंग के लिए चयनित हरीश शर्मा की शार्ट फिल्म को फिल्म फेस्टिवल की बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म अवार्ड के लिए चुना गया है और इसके लिए फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा को अवार्ड दिया जाएगा।
स्टुडेन्ट वल्र्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल 2023 (एसडब्ल्यूएफएफ) के फेस्टिवल डायरेक्टर मार्क लेशिन्स्कि ने फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा को भेजे अपने इ मेल सन्देश में बताया है कि विश्व के 120 देशों के फिल्म निर्देशकों की 13868 फिल्मों में से हरीश दर्शन शर्मा की शार्ट फिल्म एहसास (रियलाईजेशन) को बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म अवार्ड के लिए चुना गया है। फिल्म फेस्टिवल की अवार्ड सेरेमनी 25 जून को अमेरिका के न्यूजर्सी में आयोजित किया जाएगा। श्री शर्मा को इस अवार्ड सेरेमनी के लिए आमंत्रित भी किया गया है,लेकिन अवार्ड सेरेमनी में बहुत कम समय बाकी रहने के कारण श्री शर्मा इस सेरेमनी में भाग नहीं ले सकेंंगे। वे संभवतया इस समारोह में वर्चुअली जुडेंगे और विडीयो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अवार्ड को प्रतीकात्मक रुप से ग्र्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बालिकाओं को माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियों और इस वर्जित विषय पर जागरुकता लाने के उद्देश्य से बनाई गई इस शार्ट फिल्म को मिला ये चौथा विश्वस्तरीय अवार्ड है। इससे पहले इस फिल्म को खजुराहो अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल,उज्जैनी राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल और सिनेवोयाग अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिल चुके है।
हरीश दर्शन शर्मा के निर्देशन में बनी इस शार्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रकाश गोलानी और उनके साथ डॉ सपना पुरोहित, इत्यादि ने अभिनय किया था। फिल्म को मिली नई उपलब्धि पर फिल्मकार हरीश शर्मा ने अपने सभी साथियों को बधाई दी है।
हरीश दर्शन शर्मा अब बालिका शिक्षा के मुद्दे को लेकर एक नई फिल्म बना रहे है। उनकी अगली फीचर फिल्म टेक्निकल टीचर भी प्रदर्शन के लिए लगभग तैयार है।