December 23, 2024

Omicron variant: 6 घंटे में आएगी रिपोर्ट, तब तक एयरपोर्ट पर ही रहना होगा, रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सीधे भेजेंगे अस्पताल

OMICROM

इंदौर,06दिसंबर(इ खबर टुडे)। इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंदौर में ओमिक्रॉन पहुंच गया हो। मुंबई, पूणे, जयपुर में ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कई गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। कोरोना की दूसरी लहर में मार्च की शुरुआत में संक्रमितों की संख्या बहुत कम थी लेकिन अप्रैल आते-आते स्थिति भयावह हो गई थी। इसलिए हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। इंदौर में 50 से 500 होने में समय नहीं लगेगा।

यह बात कलेक्टर मनीषसिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यह वक्त व्यवस्थाएं सुधारने का है। इधर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट के चलते स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब विदेश से आने वाले हर यात्री की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर जांच होगी। इसकी रिपोर्ट छह घंटे में देना होगी। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक यात्री को एयरपोर्ट पर ही रुकना होगा। जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी वे घर जा सकेंगे लेकिन उन्हें सात दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग उनकी सतत निगरानी करेगा। पॉजिटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल भेज दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds