रेल न्यूज

Indian Railway: घर बैठे ही रेलवे का कार्ड बनवा सकेंगे, मोबाइल पर मिलेगी सुविधा

Railway card: रेलवे विभाग ने कार्ड बनाने के नियमों में बदलाव किया है। अब रेलवे को कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। अब दिव्यांग अपना कार्ड घर पर बैठकर मोबाइल पर ही कर सकेंगे। रेलवे विभाग ने अपनी वेबसाइट में बदलाव किया है, ताकि लोगों को मोबाइल या कंप्यूटर ही पर सुविधा मिल सके।

सेंटर फार रेलवे इन्फारमेशन सिस्टम (क्रिस) के आदेशानुसार अब दिव्यांग अपना कार्ड को मोबाइल फोन, लैपटाप या डेस्कटाप से कार्ड के लिए न सिर्फ आवेदन कर सकेंगे।

कार्ड बनने के बाद वह मोबाइल पर ही मिल जाएगा। रेलवे विभाग के आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल इस नियम को चालू कर दिया है।

इसके लिए आवेन भी लेने शुरू कर दिए है। रेलवे विभाग के अनुसार आवेदक को divyangjanid.indianrail.gov.in पर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होग।

इसमें दिव्यांग कार्ड बनाने के लिए जिला अस्पताल से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र डालना होगा। इसके बाद रेलवे अधिकारियों तक वह पहुंच जाएगा।

अपलोड किए गए प्रमाण पत्र के संबंध में रेलवे विभाग द्वारा संबंधित अस्पताल से रिपोर्ट मांगी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग द्वारा आनलाइन ही कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) तथा अनरिजर्व टिकट सिस्टम (यूटीएस) में भी यह नंबर फीड कर दिया जाएगा। दिव्यांगजन टिकट लेते समय जैसे ही काउंटर पर अपना दिव्यांग कार्ड नंबर बताएंगे, उन्हें रियायती दर पर टिकट मिल जाएगा।

सफर में टिकट चेकिंग स्टाफ को दिव्यांग कार्ड के साथ आधार कार्ड भी दिखाना होगा। रेलवे प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है। छह माह बाद इसकी समीक्षा होगी, जिसमें सामने आईं कमियों को दूर कर दिव्यांगजन को और सुविधा प्रदान की जाएगी।

वर्तमान में देश की कुल जनसंख्या का 2.21 प्रतिशत दिव्यांगजन हैं, जिन्हें रेलवे नियमानुसार किराये में छूट प्रदान करता है।

Back to top button