December 24, 2024

second time CM/लगातार दूसरी बार सीएम बने योगी आदित्यनाथ, 2 डिप्टी सीएम समेत 52 नेताओं ने ली मंत्रीपद की शपथ

cm yogi

लखनऊ,25मार्च(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर आज योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी सीएम समेत 52 नेताओं भी मंत्री पद की शपथ ली। इन सभी नेताओं की लिस्ट सामने आ गई है। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए गये हैं।

पार्टी में ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया गया है। तय हो गया है कि भाजपा अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव कर रही है। इसी के साथ दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभारी और 20 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया।

इस बार सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद मंत्री बने हैं। योगी कैबिनेट में पांच महिलाओं को भी जगह मिली है।

योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछली बार यानी 19 मार्च, 2017 को 47 मंत्रियों ने शपथ ली थी। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित कुल 60 मंत्री हो सकते हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में डा. महेन्द्र सिंह, सतीश महाना, आशुतोष टंडन गोपाल जी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकंठ तिवारी तथा जय प्रताप सिंह मंत्री नहीं बन रहे हैं।

मंत्रिमंडल से मोहसिन रजा का पत्ता कटा, मोहसिन की जगह दानिश आजाद को मौका मिलेगा। डा. दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है, जबकि सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं।

इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds