mainकारोबार

Xiaomi15 :Xiaomi ने भारत में Xiaomi 15 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए, जाने कीमत सहित स्पेसिफिकेशन

Xiaomi15: Xiaomi launched two models of the Xiaomi 15 series in India, including specifications along with the price.

Xiaomi 15:Xiaomi 15 सीरीज के स्मार्टफोन(smartphone) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया हैं।Xiaomi के दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के न्यू न्यू Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Leica कैमरा, AI फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। Xiaomi के ये दोनों ही स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च कर दिए गए हैं।

Xiaomi 15 series rate

Xiaomi 15 smartphone को 64999 रुपए की शुरुआती कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 15 ultra smartphone को भारतीय मार्केट में 109999 रुपए की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 15 Ultra Photography Kit Legend Edition को भारतीय मार्केट में 11,999 रुपये में लाया गया है।

Smartphone की भारत में प्री बुकिंग 19 मार्च शाम 5 बजे से शुरू होगी। इसके साथ ही कंपनी ने Xiaomi Care Plan को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी अल्ट्रा यूजर्स को Photography Kit Legend Edition फ्री में दे रही है।

Bank discount की बात करें तो अल्ट्रा स्मार्टफोन पर ICICI bank cardके ग्राहकों को 10 हजार रुपये और Xiaomi 15 को 5000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। Xiaomi 15 स्मार्टफोन (smartphone (को तीन कलर – green ,white, black में पेश किया गया है। इसके साथ ही ultra model को silver colour में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 15 Ultra की खासियत

Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 6.73-इंच का AMOLED माइक्रो-कर्ल्ड 2K डिस्प्ले (display)दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस(maximum brightness) 3200 निट्स है। यह डिस्प्ले HDR 10+, Dolby Vision और Xiaomi Ceramic Glass protection 2.0 सपोर्ट करती है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है।
Camera quality
कैमरा camera quality की बात करें तो इसमें 200MP Leica पेरिस्कोप लेंस, 50MP Leica प्राइमरी लेंस, OIS सपोर्ट वाला 50MP Leica टेलीफोटो लेंस के साथ 50MP Leica ultra wide camera दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा(front camera) दिया गया है।

शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में 5,410mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP68 रेटिंग, Dolby Atmos स्टीरियो डुअल स्पीकर, NFC, 5G, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi 15 की खूबियां

Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 6.36-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, मैक्सिमम ब्राइटनेस 3,200 निट्स है, जो HDR10, HDR10+, Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है।

शाओमी के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 50MP LightHunter 900 प्राइमरी कैमरा(primary camera quality) दिया गया है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP 3.2x Tali photo Lance दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए.

Battery

अगर हम इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में जिक्र करें तो 5,240mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट(wireless charging support) दिया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर काम करता है।

Back to top button