Xiaomi 15 smartphone launched:शाओमी 15 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Xiaomi 15 smartphone launched:
भारत में शाओमी 15 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। शाओमी के दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नेपड्रेगन 8 ईलाइट चिपसेट, लीका कैमरा, एआई फीचर्स के साथ पेश किया गया है। शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी15 और शाओमी 15 अल्ट्रा ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। शाओमी के ये दोनों ही स्मार्टफोन चीन में भी लॉन्च हो चुके हैं। कंपनी ने शाओमी केयर प्लान को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी अल्ट्रा यूजर्स को फोटोग्राफी किट लिजेंड एडिशन में दे रही है।
बैंक डिस्काउंट की बात करें तो अल्ट्रा स्मार्टफोन पर आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को 10 हजार रुपये और शाओमी 15 को 5000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। शाओमी 15 स्मार्टफोन को तीन कलर-ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही अल्ट्रा मॉडल को सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन की क्या रहेगी कीमत
शाओमी 15 स्मार्टफोन को भारत में 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। शाओमी15 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसके अलावा शाओमी कंपनी के 15 अल्ट्रा फोटोग्राफी किट लिजेंड एडिशन को भारत में 11,999 रुपये में लाया गया है। इन स्मार्टफोन की भारत में प्री बुकिंग 19 मार्च शाम 5 बजे से शुरू होगी। इसके साथ ही कंपनी ने शाओमी केयर प्लान को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी अल्ट्रा यूजर्स को फोटोग्राफी किट लिजेंड एडिशन में दे रही है।