mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

आयुष विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस पर महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रतलाम,22मार्च(इ खबर टुडे)। आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव महोदय आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में दिनाँक 23-3-2023 को महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर पर “आयूषि स्वस्थ नारी सशक्त नारी”थीम पर विशाल निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग रतलाम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बाजना में प्रात:10 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा।

इस स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञों एवम पंचकर्म विशेषज्ञ, चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के सामान्य रोगों का निदान व चिकित्सा परामर्श कर औषधि वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण किया जाएगा।

आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायगा एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर देवारणय योजनागत आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों अशोक, आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि का वितरण एवं,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा औषधीय पौधों के बारे में मरीजो को जानकारी भी दी जाएगी।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Back to top button