January 15, 2025

नामली में बसे स्टैंड पर नहीं आती महिलाओं को विशेष परेशानी हो रही, जनसुनवाई आई 53 शिकायते, निराकरण के निर्देश किए जारी

Jan_Sunwai

रतलाम,10 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने विभिन्न स्थानों पर से आए आवेदनों पर आवेदकों से चर्चा करके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत ने भी आवेदनों पर सुनवाई की।

नामली प्रेस क्लब द्वारा आवेदन दिया गया कि रतलाम से होकर जावरा मंदसौर की बस से नामली के अंदर बस स्टैंड पर नहीं आकर सवारियों को फोर लाइन पर ही उतार देती है जिससे यात्रियों खासतौर पर महिलाओं को फोरलेन ग्राम के अंदर आने में कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री बसों को जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा जो परमिट जारी किए गए हैं तथा परमिट पर जो नियम तथा रूट निर्धारित किए गए हैं उनका पालन बसों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी का अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बसों के ड्राइवर कंडक्टर के पास ड्रेस कोड भी नहीं होता है, कार्रवाई की जाए। आवेदन पर जिला परिवहन अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में शास्त्री कालोनी जावरा निवासी श्रीमती सुनीता सोलंकी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया के स्वामित्व एवं आधिपत्य की दो दुकानें सुभाशचन्द बोस शापिंग काम्पलेक्स एमपीईबी में स्थित हैं जिनमें शुभ सहकारी संस्था मर्या. जावरा का संचालन किया जा रहा है। उक्त संस्था द्वारा मुझ प्रार्थी को न तो दुकान का किराया दिया जा रहा है और ना ही दुकान खाली की जा रही है। पूर्व जनसुनवाई में भी दिए गए आवेदन पर उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया था किन्तु उपायुक्त द्वारा मात्र नोटिस देकर इतिश्री कर ली गई और कोई कार्यवाही नहीं की गई। कृपया दुकान खाली करवाई जाए। आवेदन पर सात दिवस में सुनवाई कर डीआरसीएस को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

विनोबा नगर रतलाम निवासी नारायणसिंह ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी के घर के आगे और सडक के बीच में एक विद्युत पोल लगा हुआ है जिससे नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है और दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उक्त विद्युत पोल को अन्य शिफ्ट किया जाए, जिससे होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। आवेदन निराकरण के लिए एसई एम.पी.ई.बी. को भेजा गया है।

ग्राम शिवगढ निवासी वल्लभ दास, देवदास तथा हरिदास बैरागी ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि हम प्रार्थीगणों के नाम पर कृशि भूमि है जो राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। हम प्रार्थीगण उक्त भूमि पर पिता की स्मृति में एक सार्वजनिक जल मंदिर (प्याऊ) का निर्माण करना चाहते हैं किन्तु ग्राम सरपंच द्वारा अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया गया है जबकि उक्त भूमि हम प्रार्थीगणों की निजी भूमि है। उक्त भूमि पर दो दुकानें निर्मित हैं जिन्हें प्रार्थीगण द्वारा किराये पर दिया गया है। कृपया जल मंदिर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाए। आवेदन सीईओ जनपद सैलाना को निराकरण के लिए भेजा गया है।

ग्राम नन्दलई निवासी मुन्नालाल गरवाल ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी का निजी मकान ग्राम में ही स्थित है जहां से राधाबाई की भूमि में आने-जाने का रास्ता है। उक्त रास्ते पर ग्राम की ही एक महिला द्वारा मकान निर्मित कर लिया है जिससे उक्त कदमी रास्ते पर ग्रामवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, जिससे आए दिन विवाद उत्पन्न हो रहा है। कृपया मोजा पटवारी को भेजा जाकर उक्त समस्या का निदान करवाया जाकर आम रास्ते को शीघ्र खुलवाया जाए। आवेदन तहसीलदार रतलाम शहर को निराकरण के लिए भेजा गया है।

ग्राम कनेरी निवासी विद्या पाटीदार ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया के आधिपत्य की भूमियां ग्राम में ही स्थित है। जिनमें एक भूमि सरोज कोठारी को विक्रय कर दी गई है। उक्त भूमि नामान्तरण की कार्यवाही सरोज कोठारी द्वारा की गई होगी, जबकि पटवारी द्वारा त्रुटिपूर्ण रुप से प्रार्थिया की सम्पूर्ण भूमियों पर सरोज कोठारी का नाम चढा दिया गया है। प्रार्थिया द्वारा मात्र एक भूमि जिसका सर्वे नम्बर 171 है को विक्रय किया गया है। इस सम्बन्ध में पटवारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त त्रुटि सायबर तहसील से हुई है। कृपया उक्त विक्रय की गई भूमि के अलावा अन्य भूमियों का नाम सुधार कर प्रार्थिया के नाम पर किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

You may have missed