mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / स्कूल के बाथरूम में मिली महिला की लाश, शरीर पर कपडे मिले गायब, पुलिस जांच में जुटी

रतलाम,25 जनवरी(इ खबर टुडे)। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम घटालिया में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल की बाथरूम में एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सुचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियो सहित बल पहुंच गया और जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ग्राम घटालिया में 80 साल महिला की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या के बाद उसका शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम में फेंक दिया। मृतका के सिर पर चोट पाई गई और आंखें भी सूजी हुई थीं। पुलिस ने बताया कि, उसके कपड़े घर और स्कूल के बीच रास्ते में मिले हैं। मृतक महिला की पहचान साजनबाई पत्नी बिलजी गरवाल के रूप में हुई है। बाथरूम में शव मिलने के मिलने की जानकारी हमें शुक्रवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच मिली थी।

घटना का पता चलते ही मौके पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल,रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया, एसआई आरसी खड़िया सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साजनबाई का घर स्कूल से करीब सौ मीटर दूर है।

हत्या कर शव को बाथरूम में फेंका
जांच के दौरान पुलिस को साजनबाई के कपड़े रास्ते में एक जगह पड़े दिखाई दिए। पुलिस ने पूरे रास्ते को चेक किया तो शव घसीटने के निशान भी दिखाई दिए। इससे माना जा रहा है कि साजनबाई की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव स्कूल के बाथरूम ले जाकर फेंका गया है।

पुलिस ने डॉग स्क्वाड को भी बुलाया। डॉग घटनास्थल को सूंघने के बाद मृतिका के घर के आसपास जाकर घूमता रहा। पुलिस के अनुसार मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Back to top button