mainधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

shooting/टीआई गोलीकांड में नया मोड, महिला एएसआइ का भाई आग से झुलसा

धामनोद, धार,07जुलाई (इ खबर टुडे)।पिछले दिनों इंदौर में थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार द्वारा महिला एएसआइ पर गोली चलाने के बाद खुदकुशी करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। महिला एएसआइ के भाई कमलेश पिता गोविंद लाल खंडे के साथ जलने की घटना हुई है।

इस मामले को इंदौर में हुए गोलीकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार संजय नगर में रहने वाले कमलेश को 5 जुलाई को आग से झुलसने के बाद नगर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया।

पुलिस द्वारा बयान लेने के प्रयास किए गए किंतु स्थिति अधिक खराब होने की वजह से बयान नहीं हो सके। बताया जा रहा है कि घटनास्थल को जांच के लिए लाक कर रखा गया था। इधर बुधवार को एफएसएल टीम द्वारा कमरे की जांच कर पंचनामे की कार्रवाई की गई। प्रथम दृष्टा स्वयं को आग लगाने का मामला बताया जा रहा है। आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Back to top button