बिना आवेदन और दस्तावेजों पर साइन किये बिना बैंक ने 4 लाख 60 हजार रुपए का लोन पास कर दिया,लोन की राशि खाते में भी नहीं आई
रतलाम, 29 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय सुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, एसडीएम त्रिलोचन गौड, संजीव पाण्डे ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए 62 आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई में शुभम् रेसीडेंसी रतलाम निवासी मनीष बोहरा ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा किसी भी बैंक से ऋण हेतु आवेदन नहीं किया गया है फिर भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उनके नाम पर 21 जून 23 को 4 लाख 60 हजार रुपए का लोन जारी कर दिया गया है। यह राशि न तो मेरे खाते में आई और न ही मेरे द्वारा किसी कागज पर हस्ताक्षर किए गए है। इस सम्बन्ध में संबंधित बैंक और थाना प्रभारी को भी सूचित कर दिया गया है कि मेरे साथ धोखाधडी की गई है। कृपया उचित कार्यवाही कर मुझे राहत प्रदान की जाए। आवेदन एलडीएम को निराकरण के लिए भेजा गया है।
वही ग्राम धामनोद निवासी हिम्मतसिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी शिक्षित बेरोजगार है तथा बी.पी.एल. राशन कार्ड भी बना हुआ नहीं है। बेरोजगार होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। बी.पी.एल. राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ धामनोद को प्रेषित किया गया है।
जावरा तहसील के ग्राम ठिकरिया निवासी फूंदालाल तथा रामीबाई ने अपने संयुक्त आवेदन में बताया कि प्रार्थीगण ग्राम में ही खेती का कार्य करते हैं तथा जिस शासकीय भूमि पर कृषि कार्य किया जाता है उसका कर अदा कर रसीद प्राप्त की जाती है परन्तु गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, मना करने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है। कुछ दिन पूर्व हुए विवाद में रामीबाई की अंगूली कट गई है। न्याय प्रदान करते हुए जबरन कब्जा हटाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीओपी को भेजा गया है।
लम्बी गली (थावरिया बाजार) निवासी श्रीमती हेमलता सोनी ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थिया विधवा तथा वृद्ध होकर सिलाई कार्य कर अपना भरण पोषण करती है। पडोसी द्वारा मकान कार्य निर्माण के दौरान उनके मकान की दीवार को अनाधिकृत रुप से काटकर कालम खडे कर दिए गए हैं तथा उनकी छत पर कालम डाल दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में जब पडौसी से कालम हटाने की बात की गई तो वह लडाई-झगडे तथा मारपीट पर उतारू हो गया। आपसे निवेदन है कि मौका मुआयना किया जाकर मेरी छत एवं मकान पर किए गए कब्जे को हटवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार शहर को भेजा गया है।
रावटी तहसील के ग्राम गंगायतापाडा निवासी रमेश दामा ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी ग्राम में ही अपनी पुश्तैनी जमीन पर कृषि कार्य करता आ रहा है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जाता है। मना करने पर धमकी देता है कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। कृपया उचित कार्यवाही कर न्याय प्रदान किया जाए। आवेदन तहसीलदार रावटी को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।