November 22, 2024

रतलाम: एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, पैसो के लिए मुंह बोली बहन और उसके पति ने की थी महिला की हत्या

रतलाम,22जुलाई(इ खबर टुडे)। एक सप्ताह पूर्व अज्ञात महिला की हत्या कर उसकी जंगल में मिली लाश के मामले में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने महिला की हत्या में शामिल एक दंपति को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को दिनदयाल नगर थाने में सीएसपी हेमंत चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल तरफ पलसोड़ी में 14 जुलाई को अज्ञात महिला की लाश मिलने पर मर्ग पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया। अज्ञात महिला की शिनाख्तगी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर तत्काल शिनाख्तगी हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम बनाकर अज्ञात महिला की शिनाख्तगी में लगाया गया।

यह है मामला
अज्ञात मृतिका के हाथ पर लिखे हुये नाम एवं उसके पहने हुये कपड़ों के फोटो देखकर शंभु मसीह निवासी मिशन कम्पाउंड रतलाम ने अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी पार्वतीबाई पति स्व. दुलेसिंह मईड़ा उम्र 45 वर्ष निवासी राजपुरा हाल मुकाम मिशन कम्पाउंड रतलाम के रुप मे की गई। CCTNS/ICIS पोर्टल के माध्यम से मृतिका पार्वतीबाई की पहचान की गई। मृतिका पार्वतीबाई शादीशुदा होकर उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी। पार्वतीबाई शंभु मसीह के साथ करीब तीन वर्ष से राजी • मर्जी से पत्नि की तरह रहने लगी थी। 12 जुलाई को सुबह शंभु मसीह मछली पकड़ने चला गया था तब पार्वतीबाई घर पर ही थी। मृतिका पार्वतीबाई की मुँह बोली बहन दल्लुबाई व उसका पति जगदीश उसे घुमाने पलसोड़ी जंगल तरफ गये थे। पार्वतीबाई उसकी मुँह बोली बहन दल्लुबाई को अक्सर बोलती थी कि जगदीश को छोड़ दे।पर दल्लुबाई जगदीश को छोड़ना नहीं चाहती थी इसी बात को लेकर दल्लुबाई व जगदीश पार्वती से मन ही मन मे नाराजगी रखते थे। पार्वती कबाडे व पत्नी बिनने का काम करती थी व रुपये बचाकर अपने पास ही रखती थी। उसके पास करीब 30-40 हजार रुपये नगदी थे जिन्हे अपने पास बटुए में रखती थी।

मृतिका पार्वतीबाई उसकी मुँह बोली बहन दल्लुबाई व जगदीश के साथ पटेलमाली खाई जंगल पलसोड़ी तरफ जाना तथा शाम के समय केवल दल्लुबाई व जगदीश मोटरसाईकिल से वापस आना पाया गया। पार्वतीबाई पति स्व. दुलेसिंह की हत्या उसके मुँह बोली बहन दल्लुबाई पति जगदीश डामर हाल मुकाम परनाला तथा जगदीश पिता भेरुडामर निवासी सनावदा के द्वारा द्वेष व रुपयों के लालच में आकर हत्या की नियत से मोटरसाईकिल पर बैठाकर पटेलमाल खाई जंगल पलसोड़ी मे ले गये। जहाँ सुनसान जगह देखकर पार्वतीबाई की हत्या कर दी। आरोपीगण दल्लुबाई पति जगदीश डामर हाल मुकाम परनाला तथा जगदीश पिता भेरु डामर निवासी सनावदा के विरुद्ध धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आरोपीयो की तलाश करते पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण दल्लुबाई तथा जगदीश को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पार्वतीबाई का गमछे से गला घोटकर हत्या करना व रुपये छिनना बताया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी दीनदयाल नगर थाना दीपक कुमार मंडलोई, उनि शांतिलाल चौहान, उनि निशा चौबे, सउनि प्रकाशचन्द्र रालोतिया, सउनि प्यारसिंह अलावे, प्र. आर. मनोज पाण्डेय, प्र. आर. अंकलेश्वर पाटीदार, प्र. आर. जयेन्द्रसिंह, प्र. आर. नवीन पटेल, प्र. आर. जितेन्द्रसिंह गौड़, आर. राकेश दांगी, आर. दीपकसिंह, मआर मोना, म.आर.कैलाशी कटारा, म. आर. प्रमिला राठौड़, आर. राणाप्रताप, आर. नरेन्द्र मुनिया, आर रावजी गणावा, आर. महेश ठाकरे, आर. मनीष परिहार,आर. देवीसिंह तथा सायबर सेल रतलाम के प्र. आर. मनमोहनसिंह, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार एवं थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed