January 1, 2025

अहाते बन्द करने और शॉप बार में शराब पर रोक लगाने पर मुख्यमंत्री को देंगे धन्यवाद – विधायक चेतन्य काश्यप / स्टेडियम मार्केट चौपाटी पर 21 को होगी धन्यवाद सभा और रैली का आयोजन, महापौर एवं निगम अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा

VIDHAYAK

रतलाम,20 फरवरी(इ खबर टुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नवीन आबकारी नीति 2023 लागू किए जाने से चारों ओर हर्ष व्याप्त है। उक्त नीति लागू होने से शराब के अहातें और शॉप बार पर शराब पीने की व्यवस्था बन्द होगी, साथ ही धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान और छात्रावासों से इसकी दूरी भी अब 100 मीटर रहेगी। मुख्यमंत्रीजी द्वारा उठाए गए कड़े कदम को लेकर शहर में मंगलवार को दोपहर 2ः00 बजे स्टेडियम मार्केट चौपाटी पर सभा आयोजित कर धन्यवाद दिया जाएगा, सभा के बाद रैली भी निकाली जाएगी।

विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में सोमवार को धन्यवाद सभा एवं रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसमें भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास और श्याम सोनी उपस्थित रहे। श्री काश्यप ने बताया कि शराब को हतोत्साहित करने के लिए जो निर्णय मुख्यमंत्रीजी द्वारा लिया गया उससे हर वर्ग में खुशी व्याप्त है। विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चियों के हित में लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवी संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। नवीन आबकारी नीति लागू होने से मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ने के साथ इससे जुड़ी अन्य बिन्दुओं की जानकारी भी सभा के माध्यम से दी जाएगी। धन्यवाद सभा के बाद रैली निकलेगी, जिसमें महिलाएं धन्यवाद पट्टीका लेकर शामिल होगी। रैली का आयोजन दो बत्ती चौराहा पर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय तक होगा। रैली में मुख्य रूप से सामाजिक संगठन, स्वंयसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि, आमजन सहित विशेष रूप से महिलाएं उपस्थित रहेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds