December 24, 2024

Murderer Wife : पत्नी और प्रेमी ने सुपारी देकर करवाई थी सुरक्षा गार्ड की हत्या,पत्नी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

murder

उज्जैन,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। शुक्रवार रात महाकाल थाना अंतर्गत महाकाल मंदिर सुरक्षाकर्मी दिनेश मराठा की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि गार्ड की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई। सामने आए साक्ष्य और पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी देकर पति की हत्या करा दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमरेन्द्रसिंह के अनुसार महाकाल मंदिर के निजी सुरक्षा गार्ड दिनेश की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।हत्या में मृतक की पत्नी,उसका प्रेमी एवं 25 हजार भाडे पर लिए गए दोनों बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। शुक्रवार रात को मृतक महाकाल मंदिर सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी समाप्ती के बाद अन्न क्षेत्र से अपने साथी अन्न क्षेत्र प्रभारी की मोटर सायकल से अपने घर के लिये निकला था। रास्ते में चारधाम पार्किंग के पास मोटर सायकल से उतर कर पैदल घर जा रहा था कि नूतन स्कुल के पीछे वाले रास्ते पर अज्ञात दो व्यक्ति मोटर सायकल से आये व मृतक को चाकू से वार कर हत्या कर मोटर सायकल से फरार हो गये। थाना महाकाल पुलिस ने घटना स्थल व मृतक के आने के मार्ग पर लगे विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 04 संदिग्ध व्यक्ति जिनमें मृतक की पत्नी भी शामिल थी उन्हे थाने लाकर पुछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ था। उसकी ड्यूटी अन्न क्षेत्र में लगी हुई थी। मृतक की पत्नी भी पूर्व में महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में कार्यरत थी। कुछ महीने पूर्व ही उसने नौकरी छोड़ी थी। अन्न क्षेत्र प्रभारी व मृतक की पत्नी में आपसी मेलजोल बन गये थे। इसकी जानकारी मृतक को लग गई थी। इसी बात से नाराज होकर मृतक ने अपनी पत्नि की नौकरी छुडवा दी थी। इसे लेकर पति-पत्नी में आये दिन विवाद होता था। मृतक की पत्नी ने इसकी जानकारी इस बात की जानकारी प्रेमी एवं अन्न क्षेत्र प्रभारी को दी थी। इस पर उसने अपनी परिचित दो युवकों को 25 हजार रूपए में सौदा तय कर सुरक्षा गार्ड को जान से खत्म करने की योजना बनाई। एडवांस में 20 हजार रुपये दिये । षडयंत्र अनुसार अन्न क्षेत्र प्रभारी ने साथी को बताया की रात्री 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह गार्ड को घर नरसिंहघाट मल्टी जायेगा। सब कुछ तय अनुसार हुआ और अन्न क्षेत्र प्रभारी गार्ड को अपने मोटर सायकल बैठाकर ले गया और चारधाम पार्किंग के पास उतार दिया वहा से गार्ड पैदल नूतन स्कूल के पास से होते हुए अपने घर जा रहा थी की स्कूल के पीछे आलमपुर उडाना में रहने वाले आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मृतक गार्ड की चाकू गोदकर हत्या कर दी व मोटर सायकल से फरार हो गये।आरोपीगणो ने अलग अलग पुछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है। प्रकरण में धारा 120बी की वृद्धी की गई। प्रकरण में मृतक की पत्नी, अन्न क्षेत्र प्रभारी व हत्या करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों से चार मोबाईल फोन, एक चाकू, नगदी, मोटर सायकल बरामद की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds