mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Gang Rape : विधवा को बहला फुसला कर बनाया गैैंग रेप का शिकार

रतलाम,05 मई (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा उपखण्ड के ग्र्राम सरसी में विगत दिवस एक विधवा महिला के साथ गैैंग रेप किए जाने का मामला सामने आया है। जावरा की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैैंग रेप का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के अन्तर्गत आने वाले ग्र्राम सरसी की निवासी एक तीस वर्षीय विधवा महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के ही भंवरलाल पिता बंकटलाल गायरी और श्यामलाल पिता लालू मीणा भील बुधवार शाम करीब सात बजे को उसे बहला फुसला कर भंवरलाल के खेत पर ले गए। फिर उसके साथ बलात्कार किया गया। पीडीता के मुताबिक उसकी भंवरलाल से मित्रता थी। इसी वजह से वह उसके खेत पर चली गई थी,लेकिन वहां पंहुचने पर उसकी इच्छा के बिना उसका बलात्कार किया गया।
बलात्कार की पीडीता ने देर रात को थाने पर पंहुचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर उक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध गैैंग रेप का माला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को राउण्ड अप कर लिया है। उन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button