December 25, 2024

कार्ड क्यों नहीं बन रहेए बैठक में कलेक्टर हुए सख्त नाराज, बडावदा सीएमओ को किया निलंबित

RTM01

जनपद सीईओ गोवर्धन मालवीय तथा अल्फिया खान को शोकॉज नोटिस

रतलाम,05नवम्बर(इ खबर टुडे)।जिले मे आयुष्मान कार्ड निर्माण समीक्षा के दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कई अधिकारियों के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की अवहेलना पर कलेक्टर ने तीखे तेवर बताते हुए बडावदा के सीएमओ को निलंबित कर दिया।

वही जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा द्वारा आयुष्मान कार्ड में रूचि नहीं लेने पर उनके विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्ति की गई।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे भी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के 200 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी विशेष रूप से बुलाए गए थे।

इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत इंस्पेक्टर, ग्रामीण विकास अधिकारी, महिला बाल विकास के सीडीपीओ, सुपरवाइजर भी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा जिले में आयुष्मान कार्डों के निर्माण के लिए आहूत की गई इस विशेष बैठक में उपस्थित लगभग 300 अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा सख्त चेतावनी दी गई कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में गंभीरता नहीं रखी गई तो कार्रवाई से बच नहीं पाओगे।

कलेक्टर जिले के सैलाना, बाजना के आदिवासी क्षेत्र में कमजोर प्रगति पर सबसे ज्यादा नाराज हुए। कलेक्टर ने सैलाना जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाइजर्स, पंचायत इंस्पेक्टर्स तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि इनका वेतन जितना परफारमेंस होगा उतना ही मिलेगा। बडावदा सीएमओ को आयुष्मान कार्ड निर्माण में लापरवाही पर निलंबित करते हुए उनके विगत 5 महीनों के वेतन की वसूली के भी निर्देश शासन हित में दिए।

इस संबंध में कलेक्टर द्वारा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक के ढीले-ढाले कार्य एवं कमजोर मानिटरिंग पर भी अत्यंत नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अपना परफारमेंस नहीं सुधारा तो उनका मुख्यालय रतलाम से हटाकर अन्यत्र कर दिया जाएगा।

यही चेतावनी कार्यक्रम अधिकारी महिला बालिका रजनीश सिन्हा को भी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि श्री सिन्हा द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण की बिल्कुल भी समीक्षा नहीं की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को निर्देशित किया कि वे आगामी 5 दिन तक लगातार सैलाना क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करें। समस्त आशा कार्यकर्ताओं की आई.डी. बन जाए ताकि वे तेजी से आयुष्मान कार्ड बना सकें। सभी ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, आशा कार्यकर्ता सक्रिय होकर कार्य करेंगे। प्रतिदिन 10 से लेकर 20 कार्ड तक निर्माण करेंगे।

कलेक्टर ने बैठक में जो पंचायत इंस्पेक्टर अनुपस्थित थे, उनकी भी एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भी आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति धीमी होने पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के परफारमेंस को घटिया निरूपित किया।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान को सख्ती से बाजना मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया, वही कार्य में लापरवाही बरतने वाले सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय को निलंबन की चेतावनी भी दी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अब सुनियोजित ढंग से कार्य करते हुए प्रतिदिन 36 हजार आयुष्मान कार्डों का निर्माण किया जाना है, इसके लिए अमला जी-जान से जुट जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन पूर्व ग्रामीणों को सूचित किया जाए कि उनके आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए कर्मचारी आएंगे। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में 9 लाख 46 हजार आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध अब 1 लाख 85 हजार कार्ड निर्माण शेष है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds