Omicron: कनाडा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 15 केस, बढ़ सकती है भारत की चिंता! WHO ने अफ्रीकी देशों के लिए उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली,04 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। देश और दुनिया के लिए ओमिक्रॉन नई मुसीबत बन गया है।कनाडा ने वैरिएंट के 15 मामलों की पुष्टि हुई है। आशंका जताई गई है कि वहां कोरोना दोबारा बुरी तरह फैल सकता है। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और वहां से भारतीयों की काफी आवाजाही भी रहती है। ऐसे में ये भारत के लिए भी बड़ी चिंता की बात है। दूसरी तरफ, देश में पहले ही एक कोरोना केस ऐसा मिल चुका है, जिसकी वापसी कनाडा से हुई है।
कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रोन दुनियाभर के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। WHO के मुताबिक अब यह वायरस 38 देशों में पहुंच चुका है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में अब लोकल ट्रांसमिशन वाले केस भी मिलने लगे हैं। वैक्सीन के असर को लेकर भी अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि WHO ने कहा कि अब तक इस स्ट्रेन से किसी की मौत नहीं हुई है।
भारत की बात करें तो यहां ओमिक्रोन के दो कन्फर्म केस के साथ कई संदिग्ध मरीज हैं जिनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। राजधानी दिल्ली में ऐसे 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। देश में कई जगहों पर कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने राज्यों से और सावधानी बरतने को कहा है।