Snake Bite : पत्नी को प्रेम प्रसंग का पता लगा तो पति ने सांप से कटवा दिया
मंदसौर,10 मई (इ खबरटुडे)। मंदसौर जिला मुख्यालय के यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र में एक रोचक मामला सामने आया है। पास के गांव माल्याखेडी की हलीमा बी को पति मोजीम अजमेरी को पति के प्रेम प्रसंग का पता लगने पर उसे उसके पति एवं अन्य ने मिलकर सांप से कटवा दिया।पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर पति सहित 5 को धारा 307का आरोपी बनाया है।
यशोधर्मन नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के अनुसार हलीमा की शादी 10 साल पहले मोजीम अजमेरी से हुई थी । उनका एक छोटा पुत्र भी है। महिला का आरोप है कि मेरा पति अन्य महिला के संपर्क में है जिसे लेकर घर में आए दिन विवाद होते रहते हैं। मुझे रास्ते से हटाने जान ये मारने की नियत से पति एवं उसका भाई काला पिता बाबू अजमेरी के साथ तीन अन्य लोग मेरे घर आए और उन्होंने बैग में से सांप निकाल कर मुझे उल्टे पैर पर दो बार कटवा दिया ।महिला को पहले जिला अस्पताल मंदसौर में भर्ती किया गया था,बाद में उसे वहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया।पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर पति,जेठ एवं उनके तीन अन्य साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।