May 20, 2024

Crime news : बहू को पिटने से बचाने आगे आया ससुर तो डंडों से पीटकर पुत्र ने ले ली पिता की जान

सागर,28मार्च(इ खबर टुडे)। सागर जिले में एक कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर जान ले ली। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बहू को बेटे की मारपीट से बचाने के लिए आगे आया था। घटना जिले बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदा की है। यहां आरोपी बेटा अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। पिता ने बेटे को समझाने और बहू को उसकी मारपीट से बचाने के लिए बीच बचाव किया। जब बेटे ने पिता की बात नहीं सुनी तो उसने बहू को मायके भेजने की बात कही। इसी बात पर बेटे को गुस्सा आ गया और उसने अपने पिता को बेरहमी से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि बब्बू लोधी (50) निवासी मगरदा की मौत की सूचना मिली थी। मौत संदेहास्पद बताई गई थी, जिसके चलते मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। वहीं, पीएम में मौत का कारण चोटों के चलते होना पाया गया है। मृतक की बेटी ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी कमलेश लोधी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पिता के बहू को मायके भेजने से नाराज था बेटा
जानकारी के अनुसार विवाद वाली रात मृतक बब्बू लोधी अपने घर पर सो रहा था। देर रात बेटा घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। बेटे और बहू को लड़ते देखकर पिता ने बेटे को मना किया। बेटा मान कर थोड़ी देर के लिए शांत हुआ लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से बहू से मारपीट करने लगा। मारपीट से तंग आकर बहू रात में ही घर से बिना बताए जाने लगी, लेकिन गांव वालों ने उसे देखा और पूछताछ कर उसे घर पहुंचा के आ गए। अगले दिन ससुर ने बहू की परेशान को देखते हुए उसे मायके भेज दिया। जब सुबह बेटे को पत्नी के मायके जाने की सूचना मिली तो वह आग बबूला हो गया और अपने पिता को साथ ले जाकर उसे डंडों से मारने लगा। बेटे ने बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे गंभीर घायल कर दिया, बाद में कमरे में सुला दिया। इसी दौरान बब्बू लोधी की मौत हो गई।

मौत के बाद बहन को दी पिता के निधन की जानकारी
पिता की मौत के बाद आरोपी कमलेश ने अपनी बहन रवीना को फोन कर पिता के निधन की जानकारी दी और उसे घर आने के लिए कहा। जब बहन घर पहुंची को उसने पिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखे, जिस पर उसने वजह पूछी तो भाई ने कहा कि बात को फैलाओ मत जल्दी से अंतिम संस्कार करा दो। बहन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी ने कबूला गुनाह
एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया कि बेटे ने पिता की हत्या करना कबूल कर लिया है। आरोपी अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। पिता के बीच बचाव करने और पत्नी को मायके भेजने से वह पिता से नाराज था, जिसके चलते उसने पिता से मारपीट कर हत्या कर दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds