Threat : इस्लाम छोडकर सनातन धर्म अपनाया,तो दुश्मन बने रिश्तेदार,पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा देने को राजी नहीं,जान से मारने की धमकी
![images](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/images-1.jpeg)
रतलाम,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। इस्लाम छोडकर अपने पूर्वजों के सनातन वैदिक धर्म को अपनाने की एक व्यक्ति को ऐसी सजा मिल रही है कि उसके रिश्तेदार ही उसकी जान के दुश्मन बन गए हैैं। सनातन धर्म अपनाने वाले युवक को उसकी पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है और अपने हक की जमीन लेने की कोशिश करने पर उसके रिश्तेदार उसे जान से मारने की धमकी देते हैैं।
ये कहानी है पिपलौदा तहसील की ग्र्राम पंचायत बाराखेडा के गांव श्यामपुरा में रहने वाले उस्मान शाह उर्फ राज जोशी की,जो आजकल रतलाम के टैैंकर रोड राजगढ में निवास करते है। राज जोशी ने अपनी समस्या की लिखित शिकायत कलेक्टर,एसपी,एसडीएम और थाना प्रभारी को की है। अपनी शिकायत में राज जोशी ने बताया कि उन्होने पांच वर्ष पूर्व स्वेच्छा से इस्लाम छोडकर अपने पूर्वजों के सनातन वैदिक धर्म को अपना लिया है। सनातन धर्म अपनाने के लिए उन्होने नियमानुसार कलेक्टर को सूचना देकर आर्य समाज से शुद्धिकरण करवाया और आर्य समाज द्वारा शुद्धिकरण का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।
राज जोशी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी पैतृक सम्पत्ति के रुप में करीब 70 बीघा कृषि भूमि ग्र्राम श्यामपुरा पंचायत बाराखेडा में स्थित है। इसी प्रकार एक पैतृक मकान भी जेल रोड मेवाती पुरा जावरा में है,जिसमें राज जोशी का हिस्सा है। राज जोशी का कहना है कि उनके पिता के नाम पर पारिवारिक बंटवारा 30 से 35 वर्ष पूर्व हो चुका है। इस बंटवारे में उनके परिवार के सदस्य तो सम्पत्ति में हिस्सा देने को तैयार है,लेकिन राज जोशी के चाचा और बुआ और उनके लडके राज जोशी को पारिवारिक सम्पत्ति में हिस्सा देने को राजी नहीं है।
राज जोशी ने अपनी शिकायत में अपने चचेरे भाईयो गुलामनबी शाह,गफूर शाह,शहजाद शाह,सोनू शाह,भोलू शाह,सत्तार शाह,शाबरा बी और मेहरुन्निसा उर्फ छोटी बी आदि के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि ये सभी लोग उनकी पैतृक सम्पत्ति में से हिस्सा देने को तैयार नहीं है। राज जोशी जब भी अपने गांव श्यामपुरा में अपना हिस्सा लेने जाते है,तो ये सारे लोग उनके साथ मारपीट करने पर उतारु हो जाते है। उनका कहना है कि तूने हिन्दू धर्म क्यों अपना लिया है। राज जोशी को धमकी दी जाती है कि अगर तुझे मार भी देंगे तो कोई हिन्दू संगठन के लोग तेरा साथ नहीं देंगे। तूने इस्लाम छोड दिया है इसलिए तेरा हिस्सा भी तूझे नहीं देंगे।
राज जोशी ने कलेक्टर एसपी को दिए अपने आवेदन में मांग की है कि उसकी सुरक्षा की जाए और उसे अपनी पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा दिलवाया जाए। राज जोशी ने कहा है कि उसे डर है कि उसके साथ कभी भी कोई घटना की जा सकती है। यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो इसके लिए उसके चचेरे रिश्तेदार ही जवाबदार होंगे।