mainआलेख-राशिफलदेश-विदेश

WhatsApp: भारत में किए गए एक करोड़ अकाउंट्स बैन, क्या कारण है कि व्हाट्सएप के अकाउंट बैन किए जा रहे हैं

WhatsApp: One crore accounts banned in India, what is the reason that WhatsApp accounts are being banned?

WhatsApp:यदि आप WhatsApp पर किसी प्रकार की गलत गतिवि​धियां करते हैं, स्कैम करते हैं तो आपका WhatsApp अकाउंट बंद हो सकता है। हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में WhatsApp ने कहा कि उसने भारत में 99 लाख 67 हजार अकाउंट को बंद कर दिया है। WhatsApp को हर महीने अपनी आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट जारी करनी होती है। इसी रिपोर्ट में WhatsApp ने यह खुलासा किया है।


मेटा स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp यानि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म अब किसी भी प्रकार की गलत गतिवि​धियां, स्पैम, स्कैम को सहन नहीं करने वाला है। सरकार ने WhatsApp को अपनी प्रति महीना आईटी एक्ट के तहत जानकारी देने को कहा है। अभी ताजा रिपोर्ट जोकि WhatsApp ने जारी की है, उसमें खुलासा किया है जनवरी महीने में WhatsApp ने 99 लाख 67 हजार से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह सभी यूजर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।


हर महीने देनी होती है रिपोर्ट
अपने यूजर्स को सुर​क्षित अनुभव देने के लिए WhatsApp हर महीने एक रिपोर्ट जारी करता है। भारत में WhatsApp को आईटी एक्ट के तहत हर महीने यह रिपोर्ट जारी करनी होती है। अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि जो उन्होंने 99 लाख 67 हजार अकाउंट बंद किए हैं, उनमें से 13 लाख 27 हजार अकाउंट ऐसे थे, जिनकी कोई अभी तक ​शिकायत नहीं आई थी, लेकिन उनकी गतिवि​धियां संदिग्ध थी। अन्य अकाउंट को उसने ​शिकायत मिलने के बाद बंद कर दिया है।


9474 यूजर की मिली थी ​शिकायत
WhatsApp ने अपनी जारी रिपोर्ट में बताया कि जनवरी महीने में कंपनी को 9474 यूजर की ​शिकायत मिली थी। इनकी अन्य लोगों ने या फिर सरकार ने ​शिकायत की थी। इनमें से कंपनी ने 239 पर कार्रवाई करते हुए तुरंत उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। यह सब सुरक्षा के लिए किया गया है।


जांच के तीन तरीके

WhatsApp अपने यूजर की जांच के लिए तीन तरीके अपनाता है। इन तरीकों के माध्यम से WhatsApp अपने यूजर की जांच करता है। इनमें साइन-अप के दौरान यदि उसे कोई संदिग्ध गतिवि​धि नजर आती है तो तुरंत उस अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। वहीं स्पैम और ब्लक मैसेज के माध्यम से भी स्केनिंग की जाती है। यदि कोई यूजर बार-बार स्पैम या ब्लक मैसेज भेजता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाता है। इसके अलाव फीडबैक के माध्यम से भी यूजर के अकाउंट को ब्लॉक किया जाता है। यदि कोई यूजर दूसरे यूजर की ​शिकायत करता है और टीम की जांच में वह यूजर संदिग्ध पाया जाता है तो उसका अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया जाता है। यदि आप WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट नहीं चल पाएगा।

Back to top button