December 24, 2024

Secret of PM : क्या है वो राज जिसने बनाया मोदी जी को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

modi caa

-तुषार कोठारी

देश की राजनीति में शायद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव आने वाला है,जिसके नतीजों को लेकर देश में अब किसी प्रकार की उत्सुकता नहीं बची है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे जैसे हर एक नागरिक को पता है कि मोदी जी ही तीसरी बार भारी बहुमत लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले है। देश के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो आपातकाल के बाद से अब तक के चार दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के आम लोगों को आम चुनाव से दो वर्ष पहले ही नतीजों का पता है। मात्र आठ वर्षों में ऐसा चमत्कार आखिर कैसे हो गया? इस प्रश्न का उत्तर तभी मिल सकता है,जब हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व को समझेंगे।

याद कीजिए वर्ष 2014,जब मोदी जी पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे। भाजपा की सरकारें इससे पहले भी बनी थी,लेकिन मोदी जी ने पुराने सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए एकदम नई कार्यशैली विकसित की। देश के एक सौ तीस करोड देशवासियों को सीधे खुद से जोडने के लिए मोदी जी ने जिन इनोवेटिव आयडियाज का उपयोग किया,उसकी मिसाल पूरी दुनिया में ढूंढ पाना संभव नहीं है।

मोदी जी के दो कार्यकालों की बडी उपलब्धियों से हर कोई वाकिफ है। अनुच्छेद 370 के खात्मे से लेकर श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण या ट्रिपल तलाक कानून,बरसों से लटके और अटके कामों को मोदी जी ने एक झटके में पूरा कर दिया। जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी हर किसी को है। उज्जवला योजना हो या जनधन खाते या फिर शहरी ग्र्रामीण आवास और हर घर नल योजना। इस तरह की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी पूरे देश को है। रक्षा और विदेश नीति की उपलब्धियों को भी हर कोई जानता है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राईक जैसे कदमों से देश की साफ्ट स्टेट वाली पुरानी छबि को तोड कर सशक्त देश की छबि बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हर कोई जानता है।

लेकिन इन सब बातों के अलावा भी मोदी जी के व्यक्तित्व के कई ऐसे रहस्यमयी आयाम है,जो सबके सामने तो है,लेकिन ध्यान में नहीं आते। देश के इतिहास में मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है,जिन्हे देश के आम लोग सीधे अपने से जुडा हुआ मानते है। देश के आम लोग ही नहीं दुनिया भर में फैले भारतवंशियों से संवाद स्थापित करने के मामले में मोदी जी एकमात्र नेता है। दुनिया के अन्य देशों का कोई भी नेता अपनी जनता से इस तरह संवाद स्थापित नहीं कर पाया है,जैसा मोदी जी ने किया है। यही वह सबसे बडा रहस्य है,जो मोदी जी को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनाता है।

मोदी जी ने पहले से उपलब्ध संसाधनों का बिलकुल नए ढंग से उपयोग किया और उनकी इसी कला ने उन्हे जन जन से संवाद स्थापित करने की सफलता दिलाई। टीवी और इन्टरनेट के इस युग में रेडियो भुला दिए गए थे। दूर दराज के गांवों में भी रेडियो का उपयोग बन्द हो गया था। कौन जानता था कि चलन से बाहर हो चुके इस उपकरण का उपयोग आमजन से जुडने के लिए इस तरह किया जा सकता है। जब मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम शुरु किया था,तब इसके असर का अंदाजा शायद मोदी जी के अलावा किसी को भी नहीं था। लेकिन आज मोदी जी ने रेडियो जैसे उपकरण को लोगों से जुडने का माध्यम बना लिया है। मन की बात में मोदी जी उन व्यक्तियों का उल्लेख करते है,जिन्होने अपने क्षेत्र में कोई विशीष्ट उपलब्धि अर्जित की हो। देश का प्रधानमंत्री जब किसी आम व्यक्ति की सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा करता है,तो उस व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। उसके इलाके में वह विशीष्ट व्यक्तियों में गिना जाने लगता है। उस एक व्यक्ति के कारण उससे जुडे उसके मित्र परिजन मोहल्ले और समाज के लोग खुद को मोदी जी से जुडा हुआ मानने लगते है।

दूसरा उदाहरण देखिए। विडीयो कान्फ्रेन्सिंग की तकनीक कई ïवर्षों से उपयोग में लाई जा रही थी। शासकीय स्तर पर अधिकारियों की बैठके विडीयो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की जाती थी। लेकिन मोदी जी ने इस तकनीक का उपयोग भी सर्वथा नए ढंग से किया। उन्होने विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद के लिए विडीयो कान्फ्रेन्सिंग की तकनीक का उपयोग प्रारंभ किया। इसके जरिये वे देश भर में फैले लाभार्थियों से सीधे संवाद करते है। इस दौरान वे कुछ ही लाभार्थियों से सीधे चर्चा करते है,लेकिन कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक लाभार्थी यह महसूस करता है कि उसने सीधे मोदी जी से चर्चा की है। देश के दर्जनों राज्यों के सरकारी दफ्तरों में कई बरसों से विडीयो कान्फ्रेन्सिंग की सुविधा मौजूद थी,लेकिन किसी राज्य के मुख्यमंत्री को यह नहीं सूझा था कि वह इस तरह से अपने राज्य के लोगों से सीधे जुड सकता है। लेकिन जब मोदी जी ने इसकी शुरुआत की तो अब हर राज्य में मुख्यमंत्री और अन्य नेता इसी तरह जनता से जुडने लगे है।

परीक्षा के दिनों में हर स्कूली बच्चा तनाव में रहता है। कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारत जैसे विशाल देश का प्रधानमंत्री सीधे स्कूली बच्चों से संवाद करेगा। लेकिन मोदी जी ने इसकी भी शुरुआत की। स्कूली बच्चों के लिए मोदी सर की क्लास उनके परीक्षा के तनाव को तो दूर करती ही है,उन स्कूली बच्चों को नए उत्साह से भी भर देती है। क्योंकि मोदी सर की क्लास में शामिल प्रत्येक बच्चे के जीवन में एक नई उपलब्धि जुड चुकी होती है,कि उसने सीधे देश के प्रधानमंत्री से बात की है। यही नहीं उस स्कूली बच्चे के अभिभावक और शिक्षक भी मोदी से जुडाव महसूस करने लगते है।

रेडियो,विडीयो कान्फ्रेन्सिंग और स्कूली बच्चों की क्लास ही नहीं,मोदी जी के ऐसे और भी कई रहस्य है,जो सबके सामने है,लेकिन ध्यान में नहीं आते है। खिलाडियों से उनके पास जाकर मिलना,उन्हे प्रोत्साहित करना हो या किसी उपग्र्रह की असफलता पर वैज्ञानिकों को बडे भाई की तरह गले लगाकर निराशा से बाहर निकालना। स्वच्छता कर्मियों के बीच में बैठ कर उनसे चर्चा करना और किसी निर्माण कार्य के उद्घाटन अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित करना। मोदी जी के रहस्यों की सूचि समाप्त ही नहीं होती। ये सारे रहस्य सभी के सामने है,लेकिन ध्यान में नहीं आते। और यही वह राज है जो उन्हे विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनाता है।

याद कीजिए इससे पहले देश के किस प्रधानमंत्री ने इस तरह के नए इनोवेटिव आयडियाज पर काम किया था। पिछले पचहत्तर सालों में ऐसे इक्के दुक्के उदाहरण मिलते है। जैसे पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी ने जनता को सप्ताह में एक बार उपवास रखने को कहा था। ढूंढने पर इस तरह का एकाध और उदाहरण मिल जाएगा। लेकिन मोदी जी के पास आयडियाज की भरमार है। हर विषय पर उनके पास कोई नया आयडिया मौजूद रहता है और उसका वे सफलतापूर्वक उपयोग करते है। यही वजह है कि देश के एक सौ तीस करोड भारतवासी खुद को मोदी जी से जुडा हुआ पाते है और यही वजह है कि अगले आम चुनाव को लेकर लोगों को ना तो कोई उत्सुकता है ना किसी प्रकार का भ्रम। हर कोई जानता है कि मोदी जी ही देश को आगे ले जा सकते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds