November 23, 2024

Welcome Trustee लॉ कॉलेज ट्रस्ट की बैठक में नए ट्रस्टी डॉ. वाते एवं डॉ. चांदनीवाला का स्वागत

रतलाम 23 जून( इ खबर टुडे)। आनंद कॉलोनी स्थित डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में लॉ कॉलेज ट्रस्ट बोर्ड की बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष शहर विधायक चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में हुई। इसमें ट्रस्ट के नव मनोनित ट्रस्टीगण प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं शिक्षाविद्‌ डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला का स्वागत किया गया।

बैठक में उपस्थित ट्रस्टिगणों ने अध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिए शुभेच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्री काश्यप ने दूरदृष्टि पूर्वक कार्य किया और जनहित में ऑक्सीजन संकट के दौरान ऑक्सीजन का प्रबंधन करने में महती भूमिका निभाई। उन्होंने अपने फाउण्डेशन के माध्यम से प्राण वायु अभियान का संचालन कर २ करोड़ ७० लाख से अधिक राशि खर्च कर मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट व मालवांचल में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराए। शासकीय मेडिकल कॉलेज को १ माह में प्लांट लगवाकर ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर किया। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले श्री काश्यप सुचिता की राजनीति कर रहे हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष एडवोकेट निर्मल कटारिया ने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के दौरान हुए सु:खद अनुभव साझा किए। इस मौके पर लॉ कॉलेज के नव निर्मित भवन का जल्द ही भव्य समारोह आयोजित कर लोकार्पण करने सहित कॉलेज संचालन संबंधी अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। ट्रस्ट सचिव डॉ. कैदार अग्रवाल, ट्रस्टी व भवन निर्माण संयोजक निर्मल लुनिया, कैलाश व्यास, सुभाष जैन मौजूद रहे।

You may have missed