December 23, 2024

Spacial Train : कोटा-इंदौर के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन;यशवंतपुर-जयपुर एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर अब 10 मिनट रुकेगी

train

रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोटा-इंदौर के मध्‍य 09804/09803 कोटा इंदौर कोटा साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी। इसी तरह यशवंतपुर-जयपुर एक्सप्रेस अब रतलाम स्टेशन पर 10 मिनट रुकेगी।

वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी रतलाम प्रदीप शर्मा ने कोटा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन देते हुए बताया कि गाड़ी संख्‍या 09804 कोटा इंदौर स्‍पेशल 30 जुलाई, 2024 से 20 अगस्‍त, 2024 तक कोटा से प्रति मंगलवार को 14.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन का 18.15 बजे नागदा, 19.25 बजे उज्‍जैन एवं 20.10 बजे देवास होते हुए 21.00 बजे इंदौर स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09803 इंदौर कोटा स्‍पेशल 30 जुलाई, 2024 से 20 अगस्‍त, 2024 तक इंदौर से प्रति मंगलवार को 22.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 23.26 बजे, उज्‍जैन 23.40 बजे एवं नागदा 01.20 बजे होते हुए बुधवार को 06.25 बजे कोटा पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागद, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 82653/82654 यशवंतपुर जयपुर यशवंतपुर
एक्‍सप्रेस का तत्‍काल प्रभाव से रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव समय 05 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जा रहा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्‍या 82653 यशवंतपुर जयपुर एक्‍सप्रेस का रतलाम स्‍टेशन पर आगमन 20.10 बजे एवं प्रस्‍थान 20.20 बजे होगा । इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 82654 जयपुर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस का रतलाम स्‍टेशन पर आगमन 07.10 बजे एवं प्रस्‍थान 07.20 बजे होगा। ठहराव समय में बढ़ोतरी होने से जहॉं यात्रियों को चढ़ने उतरने के साथ ही कोच में पानी भरने एवं साफ-सफाई में भी सुविधा होगी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds