January 23, 2025

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : शादी के निमंत्रण, पीएम आवास योजना के नाम से आई APK फाइल से हो सकती है धोखाधड़ी, APK” मोबाइल एप्लीकेशन फ्रॉड से रहे सावधान

adwaijari

रतलाम,13 नवम्बर (इ खबर टुडे)। सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।

इसी क्रम में वर्तमान में सायबर फ्रॉड का जो तरीका सायबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है उसमें सायबर अपराधी .apk या .exe फाइल भेजकर आम लोगों के साथ अलग अलग तरह से धोखाधड़ी कर रहे है। लोग इस तरह की apk फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते है। इसके साथ है हैकर्स व्हाट्सएप के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी का आमंत्रण कार्ड के नाम से apk फाइल भेजते है। कई बार हैकर्स हमारे व्हाट्स ऐप को हैक करके भी हमारे कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप में को हमारे व्हाट्स ऐप नंबर से apk फाइल शादी के कार्ड या पीएम आवास योजना के नाम से या किसी अन्य नाम से भेज देते है। लोग परिचित के वॉट्सएप नंबर से आई apk फाइल को विश्वास करके ओपन कर लेते है। इसलिए हमें व्हाट्स ऐप अकाउंट को भी सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसके लिए व्हाट्स ऐप अकाउंट की टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को इनेबल रखना चाहिए।

Apk फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते ही यह हमारे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है। जिससे हमारे डिवाइस का एक्सेस सायबर अपराधियों के पास चला जाता है। जिससे सायबर अपराधी हमारे फोन के मैसेजेस रीड कर लेते है जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP, PIN आदि हैकर्स के पास चले जाते है। हमारे फोन का पूरा कंट्रोल सायबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, या फंड ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते है।

यदि अनजान apk फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए। तथा तुरंत आपके बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रिज करवाना चाहिए। आपके फोन में एंटीवायरस या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया kavach –2 ऐप इंस्टॉल कर हिडेन या हार्मफुल apk फाइल की पहचान कर तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए।

नोट : किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधडी का शिकार हो जाने पर तुरंत सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे या अपने नजदीकी पुलिस थाने व सायबर सेल पर संपर्क करे।

You may have missed