राजस्थान

Rajasthan Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, मार्च में गर्मी छुड़ा देगी पसीनें, जानें आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब धीरे धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों को ठंढी हवाओं से राहत मिलने वाली है और धीरे धीरे गर्मी का एहसास होना शरू हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएँ अब कमजोर हो गई हैं। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर अब लगभग कम हो गई है। गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है।

राजस्थान में कई हिस्सों में बढ़ा तापमान
बता दे की प्रदेश में मौसम ने ऐसी करवट ली की राज्य के कई हिस्सों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। जयपुर में गर्मी से लोगों के पसीनें छूटने शरू हो गए है। इसके साथ ही शहर में जूस, आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक की दुकानें अब सजनी शरू हो गई है।

राजस्थान में आज तापमान
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान अजमेर में 33.6 डिग्री, जयपुर में 31.6 डिग्री,
सीकर में 31.5 डिग्री,
कोटा में 32.5 डिग्री,
चित्तौड़गढ़ में 36.3 डिग्री,
बाड़मेर में 38.4 डिग्री,
जैसलमेर में 36.0 डिग्री,
जोधपुर में 35.7 डिग्री,
बीकानेर में 35.3 डिग्री, चुरू में 33.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 32.6 डिग्री रहने का अनुमान है ।

आने वाले दिनों राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। आने वाले सप्ताह में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा 10 मार्च तक राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। ऐसे में गर्मी का स्तर बढ़ेगा और तेज धूप निकलेगी।

Back to top button