November 22, 2024

C M instructions : सरकार हम चला रहे हैं और निर्देशों पर अमल होना चाहिए, किसी को दिक्कत है तो बदलने में देर नहीं लगेगी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, 24 मार्च(इ खबरटुडे)। देश के पांच में से चार राज्यों में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। शिवराज सिंह ने बुधवार को बैठक ली। इसमें मंत्रियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर बनाने का रोडमैप बनाने और अफसरों को माफिया व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि जो निर्देश दिए हैं, उनका सख्ती से पालन होना चाहिए। सरकार हमारे हिसाब से चलेगी। जिस-जिस को दिक्कत है बता दीजिए, मुझे बदलने में देर नहीं लगेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित चिंतन शिविर में मंत्रियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि एक सप्ताह, एक महीने, तीन महीने, 6 महीने ओर एक साल में हम कितना करेंगे। यह सब सीएम डैशबोर्ड पर डाला जाएगा।

8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस
सीएम ने बैठक में कहा कि इंफ्रा, खेती, स्वास्थ्य, निवेश, सब क्षेत्रों में हमने बेहतर काम किया। मैं सोच रहा हूं कि हम और बेहतर काम कैसे करें। सीएम ने कहा कि हमें जहां सुधार की जरूरत है, उसे सुधारने का संकल्प लें। पिछले समय में हमने जो निर्देश दिए थे, 5 अप्रैल को जो विभाग रह रहे हैं, उनकी समीक्षा करेंगे। 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करेंगे।

अपराधी को छोड़ना नहीं है
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना है। कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी, लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधी अपराध करने से पहले 17 बार सोचे। ऐसे अपराधियों को हमें छोड़ना नहीं है।

29 के कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल
सीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को आवास देने का कार्यक्रम 29 मार्च को आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय दिया है। वह वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके बाद 30 मार्च को जल जीवन मिशन का कार्यक्रम है। 31 मार्च को रोजगार दिवस का कार्यक्रम है। निवेश को लेकर एक जिला, एक उत्पाद को लेकर, एमएसएमई को गति देने, जल जीवन मिशन में तेजी लाने के लिए हम काम करें।

2 मई को लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान फिर से शुरू करना है। जन अभियान परिषद/ एनजीओ का सहयोग लें। भू-जल स्तर को ऊपर उठाना है। 2 मई को लाडली लक्ष्मी सम्मेलन है। सीएम ने कहा कि हम ई-वाउचर शुरू कर रहे हैं। हम ई-वाउचर हम देंगे। इस पर कृषि विभाग काम कर रहा है।

अशोक नगर में पकड़े फर्जी किसान
सीएम ने कहा कि फर्जी किसान पकड़कर अच्छा काम किया है। खासकर अशोकनगर में फर्जी रजिस्ट्रेशन करा लिया था। हमको बेईमानी नहीं होने देनी है। हम जनता के लिए है। बेईमानों के लिए नहीं है। राशन माफिया पर कोई रहम नहीं करना है। ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजो। पीएम आवास में जो पैसा खा रहे हैं, उन पर कठोरतम कार्रवाई होनी है। मिलावटखारों पर कोई रहम नहीं करना है। यह मानवता के दुश्मन है।

You may have missed