November 22, 2024

चेतावनी/ रतलाम ,मंदसौर समेत मध्‍य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश और 10 संभागों में तेज हवा चलने व बिजली गिरने की चेतावनी

भोपाल/रतलाम 17 मई (इ खबरटुडे)। प्रदेश में चक्रवाती तूफान टाक्टे का असर गहराने लगा है। इसके चलते सोमवार को मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 संभागों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी देने के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान रतलाम समेत नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, , शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा भी हो सकती है। इसके अलावा हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

19 मई तक चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि इस तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है जिससे बादल बनने के साथ ही बारिश हो रही है। सोमवार से अगले दो दिनों यानी 19 मई तक मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया।

राजधानी में चार डिग्री गिरा दिन और रात का तापमान
इधर, राजधानी में सुबह से धूप खिली, फिर बादल छाए और दोपहर में हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 4.4 डिग्री गिरकर 35.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो कि सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

You may have missed