December 23, 2024

रतलाम / पटरी से उतरे पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के वैगन, दिल्‍ली-मुंबई ट्रैक हुआ प्रभावित, टला बड़ा हादसा

Screenshot_2024-10-04-09-16-49-47

रतलाम, 04अक्टूबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में बीती रात गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रतलाम रेलवे स्टेशन के पास ईंधन-पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। घटना रात करीब 9:40 बजे घटित हुई।

जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। चूंकि, वैगन में पेट्रोल था, इसलिए अधिकारियों ने अतिरिक्त सावधनी बरती। इस वैगन को बाकी गाड़ी से काटकर अलग किया गया। उसके बाद इसे मांगरोल आईओसी भेजा गया।

अधिकारियों को सूचना मिली की रतलाम रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां पेट्रोलियम पदार्थ ले जाने वाली टैंकर ट्रेन बेपटरी हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन रतलाम से नागदा की ओर जा रही थी। वह रतलाम स्टेशन से निकलकर कुछ दूर पहुंची थी कि पटरी से उतर गई। टैंकर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। बताया जाता है कि यह ट्रेन गुजरात से भोपाल के पास बकौनिया भौरी स्टेशन जा रही थी।

बताया जाता है कि रेलवे अधिकारी-कर्मचारी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे थे। इस बीच दिल्ली मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। इन ट्रेनों को अप लाइन से रवाना किया गया। देर रात तक पटरी पर काम चालू था।

बिजली के तारों से टकराया वैगन
यह हादसा इतना भीषण था कि एक वैगन तो बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त करता हुआ पलट गया, इसकी वजह से इस वैगन में भरा हुआ पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव होने लगा। इस वजह अधिकारियों ने राहत कार्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती। एक-एक कदम बड़ी सावधानी से रखा गया। हादसे को देखते हुए दिल्ली, मुंबई रेलवे लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रतलाम और पास के स्टेशनों पर रोक दी गईं। राहत दल ने मोर्चा संभाला और ट्रेनों को धीरे-धीरे करके अपलाइन से निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारियों ने आपस में बैठक भी की। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रैक को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। कुमार ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds