November 16, 2024

Election Voting : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मप्र की 6 सीटों पर वोटिंग जारी, देश में 88 सीटों पर मतदान

नई दिल्ली,26अप्रैल(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे। पहले चरण में हुए कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग का फोकस दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार, 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। इस दौरान 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे।

दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 06 सीटों पर मतदान हो रहा है। कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीटों, केरल की सभी 20, असम की पांच, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान के जरिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी होगी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हेमा मालिनी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अभिनेता अरुण गोविल, पप्पू यादव, वीडी शर्मा प्रमुख हैं।

You may have missed