रा स्व संघ के प्रकट कार्यक्रम में स्वयंसेवको ने किया योग,प्राणायाम,आसन का प्रदर्शन,आश्चर्यचकित हुए दर्शक
रतलाम,27फरवरी(इ खबर टुडे)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दैनंदिन लगने वाली शाखा में विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमो द्वारा चरित्र निर्माण और राष्ट्र भक्ति के संस्कार प्रदान किये जाते है। शाखाओं में होने वाले इन्ही कार्यक्रमो की प्रत्यक्ष अनुभूति अपने समाज जनों को करवाने के उद्देश्य से रतलाम नगर में प्रकट कार्यक्रम किया गया। जिसमे योग,प्राणायाम,आसन, दंड,नियुध्द, यष्टि आदि के प्रयोग स्वयंसेवको द्वारा प्रदर्शित किये गए। संघ का यह प्रकट कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। स्वयंसेवको के प्रदर्शन को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह गए।
रतलाम नगर में यह कार्यक्रम नगर के काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को आयोजित किया गया था,जिसमें रतलाम के जिला संघ चालक सुरेंद्र सुरेका मुख्य अतिथि समाजसेवी नवीन व्यास एवं मुख्य वक्ता विभाग शारीरिक प्रमुख चरण सिंह चौधरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता चरण सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार कुए से पानी निकालने वाली रस्सी एक दिन पत्थर पर निशान बना देती है।उसी प्रकार नियमित अभ्यास से एक बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है और यह केवल ओर केवल शाखा से ही संभव है। श्री चौधरी ने भगीरथ का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भागीरथ के प्रयासों द्वारा गंगा स्वर्ग से धरती पर आयी उसी प्रकार यदि देश का युवा प्रयास करे तो हम परम वैभव की प्राप्ति शीघ्र ही कर लेंगे कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना के साथ हुआ ।