mainकारोबार

Vivo Y300t:14 हजार रुपये में वीवो ने लांच किया Vivo Y300t, 6,500mAh का बैटरी बैकअप

Vivo Y300t:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300t लांच कर दिया है। इस फोन की खास बात है कि इसमें 6500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने में सक्षम है। इसके अलावा यह फोन 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं फोन की कीमत 14 हजार रुपये हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में यह फोन महंगे फोन को भी टक्कर दे रहा है।


इसके फीचर्स की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है तथा यह Android 15 पर आधारित Origin OS 5 पर चलता है। इसी कारण यह फोन चर्चा का विषय बना हुआ है। इतने कम पैसे में इतने फीचर्स वाला फोन मिलना काफी अच्छी माना जा रहा है।


मेमोरी के साथ कीमत भी बढ़ेगी
यह फोन 8जीबी रेम तथा 128जी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14 हजार 100 रुपये है। यदि आप इससे ज्यादा स्टोरेज वाला फोन चाहते हैं तो आपको कीमत भी ज्यादा देनी पड़ेगी। 8जीबी रेम तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत 15 हजार 300 रुपये हो जाएगी। यदि आप 12जीबी रेम तथा 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपको 17 हजार 600 रुपये देनी होगी। वहीं यदि आप 12जीबी रेम के साथ 512जीबी स्टोरेज वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये देनी होगी। फिलहाल यह फोन केवल चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध है। इस फोन को ब्लैक काफी, ओ​शियन ब्लू और रॉक व्हाइट कलर में लांच किया गया है। इन तीनों कलर में से आप किसी भी कलर का चुनाव कर सकते हैं।


फुल एचडी स्क्रीन
इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जो 180×2408 पिक्सल पिक्सल पर काम करती है। इसके अलाव यह एलईडी स्क्रीन भी है, जो 120एचजेड तक रिफ्रेश रेट दर्शाती है। यह स्क्रीन 1050nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS3.1 इनबिल्ट इंटरनल मेमोरी है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन काफी खानदार है। इसमें 50 मेगापिक्सल मुख्य रियर सेंसर है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें आठ मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर भी उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में मिलता है।

Back to top button