कारोबार

Vivo t4x 5G: vivo टेक कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है जाने फोन के फीचर्स

Vivo t4x 5G: vivo टेक कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है जाने फोन के फीचर्स

Vivo टेक कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक शानदार स्मार्टफोन पर काम कर रही है। भारतीय मार्केट में vivo t4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को vivo टेक कंपनी ने पहले ही vis वेबसाइट पर सपोर्ट कर दिया है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में vivo t4x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में मार्च 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा। स्मार्टफोन की एंट्री अफॉर्डेबल सेगमेंट में की जाएगी।

vivo t4x 5G स्मार्टफोन की खूबियां कलर ऑप्शन

vivo टेक कंपनी ने अभी तक vivo t4x 5G की कोई आधिकारिक डिटेल नहीं दी है परंतु लिक रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन में एंट्री लेने वाली है।
vivo t4x 5G कलर pronto purple ,marine blue है

अगर हम लाइट ऑप्शन की बात करें तो डायनेमिक लाइट फीचर भी इसमें दिए गए हैं, जो अलग-अलग प्रकार के नोटिफिकेशन पर लाइट को बदलकर नए लुक में पेश करेंगे।

vivo t4x 5G बैटरी

vivo t4x 5G मैं 6500 mah की बैटरी दी गई है जो इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होने वाली है। यह बैटरी vivo t3x 5Gके
6000mah से 500 mah बड़ी होने वाली है। बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

vivo t4x 5G की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत ₹15000 तक होगी।

vivo t4x 5G के लोन से पहले vivo ने अपने पुराने मॉडल vivo t3x 5G की कीमतों में भारी कटौती की है इसके सभी वेरिएंट पर इस समय छूट चल रही है।vivo t3x 5G में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 एमपी प्लस टू एमपी ड्यूल कैमरा सेटअप आठ मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा साइड माउंटेन कैमरा और ip64 रेटिंग के साथ मार्केट में बिक रहा है यह दो कलर ऑप्शन प्रोंन्टो पर्पल और मरीन ब्लू मार्केट में आता है।

vivo t3x 5G रेट

4GB प्लस 128GB वेरिएंट 12499 रुपए

6GB प्लस 128 जीबी वेरिएंट 13999

8GB प्लस 128 जीबी वेरिएंट वाला यह स्मार्टफोन 15499 में मार्केट में मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button