January 23, 2025

श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

vishvkrma

रतलाम ,25 फरवरी(इ खबर टुडे)। श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर नाहरपुरा रतलाम में भगवान श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 14 मई 2021 आखातीज को भव्य और विराट 14 वा सामूहिक विवाह और निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन किया जाएगा।

आज भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जन्म जयन्ती पर नाहरपुरा मंदिर रतलाम पर प्रातः 9 बजे भगवान का अभिषेक, पुजन, कथा, हवन, व दोपहर 12 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा जी की आरती की जाकर प्रसादी वितरण की एवं भगवान का जन्मदिन समाज की धार्मिक परम्परा और उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रुप से गेंदे के फुलो से सजाया गया।

उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बतलाया कि, पं भुपेन्द्र जोशी द्धारा धार्मिक कार्य करवाया गया। मुख्य यजमान रवि वंडेला एवं सुमित नागल थे।

इस अवसर पर समाज बन्धुओं की आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि अक्षय तृतीया 14 अप्रैल 2021 को समाज का भव्य और विराट 14 वां सामूहिक विवाह और निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा एवं धुलेंडी पर दोपहर 01 बजे मंदिर से डूंड हेतु गैर निकाली जाएगी तथा सेव वितरण किया जाएगा।

आज के आयोजन मे विशेष रूप से समाज अध्यक्ष जनक नागल, मोहनलाल वंडेला, मोतीलाल वंडेला, पंकज नागल, मनोहर लाल भाणनेचा, राजेश चवला रेड , दिपक बामनीया, राधेश्याम बोदलीया, रमेश नागल, रवि वंडेला, राजेश नागल, जगदीश शर्मा, पूनमचंद जोपिंग, राहुल शर्मा एडवोकेट, चेतना लाखा, जयन्त वंडेला, ओमप्रकाश शर्मा,चेतन शर्मा, विरेन्द्र वंडेला, रमेश लाखा, मोतीलाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण नागल, गेन्दालाल जायलवार, जगदीश धामू, सुरेश लतारा,जयन्ती वंडेला,अंकित मांडन, राजू बोदलीया,प्रवीण नागल, नितेश वंडेला सहित काफी संख्या मे समाज बन्धु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।

You may have missed