mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

CG CM Oath: छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

रायपुर,13 दिसंबर(इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। रायपुर से साइंस कालेज मैदान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई।

अरुण साव और विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

पीएम मोदी मंच के बीच में लाए टेबल
कार्यक्रम के दौरान मंच में राज्यपाल के सामने रखा माइक और टेबल सेंटर में नहीं था। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद अपने हाथ से इसे साइड में किया। इस दौरान सभी नेता उनकी मदद के लिए आए। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।

साय ने मोदी जी का जताया आभार
शपथ ग्रहण के लिए जाने से पहले विष्णुदेव साय ने अपनी मां जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया। साथ ही राजधानी के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। शपथ ग्रहण के बाद सीएम साय ने मोदी जी का आभार जताया।

Back to top button