रतलाम से सवारिया जी मंदिर तक की पैदल यात्रा कर घर के लिए रवाना हुए विशाल पाठक
रतलाम 05 सितंबर (इ खबर टुडे ) रतलाम के विशाल पाठक अपने निवास स्थान से सावरिया जी मंदिर की पांच दिवसीय पैदल यात्रा कर अब पुनः रतलाम लौट रहे है। इस अवसर पर उन्हें लेने के लिए रतलाम से उनके मित्रगण देर रात सवारियां जी के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार डोगरे धाम निवासी विशाल पिता राजेंद्र पाठक 31 अगस्त को सावरिया जी मंदिर के लिए पैदल रवाना हुए थे। इस दिन उन्होंने हसनपालिया में यात्रा का पहला विश्राम लिया था, जिसके बाद अगले दिन विशाल ने ढोढर टोल पर विश्राम किया। 2 सितंबर को टोल से निकले के बाद उन्होने मंदसौर पशुपति नाथ मदिर पर दर्शन कर मल्हारगढ़ स्थिति खाटू श्याम में मंदिर पर अपनी यात्रा को विश्राम दिया।
जहां अगले दिन 3 सितंबर को विशाल ने मल्हारगढ़ से अपनी यात्रा शुरू करते हुए नयागांव में विश्राम दिया वही अगले दिन 04 सितंबर को विशाल यात्रा शुरू करते हुए रास्ते में आवरी माता मदिर में दर्शन कर रात करीब 8 बजे सावरिया मदिर पहुंचे। करीब 8.30 बजे उन्होने ने मदिर में दर्शन किये। इस दौरान विशाल ने अपने परिजनों और मित्रो को फोन पर यात्रा पूर्ण होने की सुचना दी।
सूचना मिलते ही विशाल के मित्र किशोर सिलावट ,रितेश सोनी और सचिन सोनी कार से उन्हे लेने के लिए रतलाम से रवाना हो गए। सभी मित्र देर रात सावरिया जी पहुंचे और अगले दिन सुबह सभी ने साथ मिलकर सावरिया जी का दर्शन लाभ लिया। विशाल ने बताया कि उनके लिए ये यात्रा जीवन का एक सुखद अनुभव रहा। उसे भी कई ज्यादा प्रसन्नता की बात यह रही कि विशाल ने अपने जन्मदिन से एक दिन पूर्व ही अपनी इस यात्रा को पूर्ण किया ।