January 20, 2025

Employment/रतलाम समेत प्रदेश के 9 जिलों के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए 30 जुलाई को वर्चुअल जॉब फेयर

job

रतलाम 29 जुलाई(इ खबरटुडे)। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश 2020 अभियान अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश स्तरीय टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल इन द्वारा वर्चुअल जॉब फेयर (ऑनलाइन) का आयोजन 30 जुलाई शुक्रवार को किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस फेयर में विविन कंपनी,भोपाल, प्रथम कंपनी रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, आलीराजपुर, पेटीएम कंपनी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ऐरियल टेलीकॉम कंपनी भोपाल लोकेशन के लिए 12 वीं उत्तीर्ण व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने जिले के बेरोजगार युवा जो टेलीकॉम सेक्टर में रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन्हें 30 जुलाई को लिंक https//us06web.zoom.us/ webinar/register/VVN ikyMu99cTu2Dz24O\Pong3w पर क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीयन करने एवं ऑनलाइन साक्षात्कार देने का आग्रह किया है । अधिक जानकारी के लिए लिंक www.telecojobs.in पर संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed