November 21, 2024

Violence : बहराइच में दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, भीड़ ने दुकान-कार में लगाई आग, विधायक की गाड़ी पर फायरिंग

बहराइच,14 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा दूसरे दिन भी भड़क गई। झड़प के दौरान एक युवक की हत्या के अगले दिन यानी आज फिर से हिंसा भड़क गई है। सोमवार की सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ सड़क पर निकल आए। यहां एक दुकान, कार के साथ ही शोरूम के बाहर खड़ी बाइक में भीड़ ने आग लगा दी। प्रदर्शकारियों ने शव की अंत्येष्टि से मना कर दिया है। वहीं भाजपा विधायक ने अपनी गाड़ी पर फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

बहराइच के महसी तहसील के महराजगंज बाजार इलाके में हुए दंगे में मरे हुए व्यक्ति की अंत्येष्टि करने से परिवार वालों ने मना किया। तहसील परिसर में शव रख कर प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग का अभी पता नहीं चल सका है। सुबह एक बार फिर से हिंसा और आगजनी का दौर शुरू हो गया। गौरतलब है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। हिंसा में प्रशासनिक अधिकारियों के घायल होने की खबर भी है।

विधायक ने कहा- मेरी गाड़ी तोड़ी, फायरिंग की
हिंसा प्रभावित इलाके महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी गाड़ी पर फायरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कल रात जब शव को सड़क पर रख कर मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन हो रहा था तो मेरे पहुँचने पर परिवार ने कहा कि अब विधायक आ गए हैं, अब समाधान हो जाएगा। लेकिन जैसे ही शव लेकर चले पथराव हो गया और गोली चली जो मेरी गाड़ी में लगी।

इस मामले में मुख्य आरोपी हरदी थाना के महाराजगंज निवासी अब्दुल हमीद के साथ ही सरफराज, फहीम, मारुफ, साहिर, ननकऊ सहित अन्य को बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद इलाके में लोगों ने हाथ में लाठी डंडा लहराते हुए शव यात्रा निकाला। भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में तैनात है।

सांप्रदायिक झड़प और एक युवक की मौत के बाद 10 थानों की पुलिस और एक कम्पनी पीएसी घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है। आईजी गोरखरपुर जोन डॉ के एस प्रताप, डीआईजी एपी सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला सहित भारी पुलिस बल देर रात तक चौराहों पर जमा रहे।

You may have missed