December 24, 2024

विक्रम विवि ने शहीद की पत्नी को परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति दी; शहादत के समय तीन पेपर देने से वंचित रही थी दीक्षा शर्मा

dixa1

उज्जैंन,02नवंबर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। विक्रम विश्वविद्यालय ने आगर जिला के कानड के शहीद लांस नायक अरूण शर्मा की पत्नी दीक्षा शर्मा को बीए के तीन पेपर देने के लिए विशेष अनुमति दी है।दीक्षा शर्मा दिसंबर में अपने तीन पेपर दे सकेंगी।कार्यपरिषद की स्वीकृति के बाद कुलसचिव डा.प्रशांत पुराणिक ने इसकी अधिसूचना जारी की एवं इसकी सूचना दीक्षा को उनके घर जा कर दी गई।

Let Arun Sharma & Deeksha Sharma

डा.पुराणिक बताते हैं कि विक्रम विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी शहीद की पत्नी को विशेष परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। उनके अनुसार आगर जिले के कानड़ निवासी अरुण शर्मा (24) सेना में लांस नायक थे। उनकी शादी 1 दिसंबर 2021 को आगर शहर से 15 किलोमीटर दूर देवी कराड़िया गांव की दीक्षा शर्मा के साथ हुई थी। शादी के चार महीने बाद लांस नायक अरुण शर्मा कुपवाड़ा में 16 अप्रैल 2022 को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।उस दौरान दीक्षा निजी कॉलेज की स्टूडेंट होकर बीए सेकंड ईयर की परीक्षा दे रही थीं। पति के शहीद होने पर दीक्षा बीए के राजनीति विज्ञान के दो और कम्प्यूटर साइंस का एक पेपर नहीं दे सकीं थी।दीक्षा ने विश्वविघालय आकर शेष पेपर देने के लिए गोपनीय विभाग एवं परीक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया था।उस दौरान वे गर्भवती थी।पूरा मामला सामने आने पर इसे कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे को जानकारी में लाया गया । 14 सितंबर 2022 को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसे रखा गया । कार्यपरिषद सदस्यों ने शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दीक्षा को विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी। 31 अक्टूबर 2022 को कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने दिसंबर में होने वाली परीक्षा में दीक्षा को शामिल होने की अधिसूचना की है।इसके लिए अब लिंक खोलकर दीक्षा का परीक्षा आवेदन जमा कराने के बाद शेष रहे तीनों प्रश्न पत्र की परीक्षा में शमिल हो सकेगी। हालांकि इसके पहले यह सुविधा केवल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, कलाकार को ही दी जाती थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds