12 फरवरी को जिले के 40 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्राएं
Movie prime

12 फरवरी को जिले के 40 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्राएं

 

रतलाम,11 फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले में 12 फरवरी को 40 ग्रामों में विकास यात्राएं पहुंचेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास यात्राएं जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम बाजेडा, कलोलीखुर्द, धौंसवास, सेजावता, बांगरोद, धमोत्तर, सिमलावदाखुर्द, कलोरीकलां पहुंचेगी।

जनपद पंचायत जावरा के ग्राम कामलिया, मुण्डला, चौकी, आलमपुर ठिकरिया, सेदपुर, बिनोली, बनवाडा, नन्दावता, रोजाना, जनपद पंचायत आलोट के ग्राम जहानाबाद, बेटखेडी, माल्या आलोट, माउखेडी, जीवनगढ, दूधिया, गुलबालोद, खासपुरा, झांगरिया, शेरपुरखुर्द, हिंगडी, आनन्दगढ, धुताखेडी, अरवलिया सोलंकी, छापरी, सुन्दरपुरा, सालाखेडी में विकास यात्राएं भ्रमण करेंगी। जनपद पंचायत बाजना के ग्राम भोजपुरा तथा जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम धामेडी, माउखेोडी, पंचेवा, सुखेडा तथा रामगढ में यात्राओं का भ्रमण रहेगा।