January 24, 2025

विडियो वायरल,पंडित मिश्रा के सामने बोले कमलनाथ- हम सात दिन से मर रहे, नरोत्तम का तंज- बुजुर्गों को नुकसान न हो जाए

mishra kamal

इंदौर,30 नवम्बर(इ खबर टुडे)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को विश्राम किया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ का पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पंडित मिश्रा इन दिनों इंदौर में कथा कर रहे थे। इसी दौरान कमलनाथ उनसे मिलने गए थे। वीडियो में कमलनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम सात दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ इस वीडियो में यह भी कह रहे है कि राहुल ने यात्रा में किस तरह टंट्या भील के स्थान और अन्य स्थानों को जुड़वाया और इन्हे जोड़ने पर ही महाकाल और ओम्कारेश्वर जाने को राजी हुए। इस विडिओ के वायरल होने के बाद अब भाजपा ने हमले करने शुरू कर दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का इवेंट कहीं बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक न हो जाएं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय कमलनाथ जी मैंने आपका वीडियो देखा, जिसमें आप कह रहे हैं कि पिछले सात दिनों से हम मर रहे हैं। मैंने यह भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम टंट्या मामा, महाकाल के यहां अन्य जगह जाने के लिए आपसे नाम जुड़वाया। आपकी पीड़ा स्वाभाविक है। इससे धार्मिक और जनजाति वर्ग के प्रति जो पांखड है, वह भी स्पष्ट आपकी जुबानी हो रहा है। मैं राहुल गांधी से प्रार्थना करूंगा कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ है, उन लोगों को जबरदस्ती न चलाएं कि उन्हें मरने तक की बात करनी पड़े। आपका इवेंट कहीं किसी के लिए नुकसानदायक न हो जाएं।

You may have missed