Patwari Suspend : पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का विडीयो पंहुचा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मोबाईल पर,कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया पटवारी को निलम्बित
रतलाम,5 नवंबर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मोबाइल पर सैलाना में पदस्थ एक पटवारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का विडीयो भेजे जाने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और पटवारी को तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिए।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सैलाना के पटवारी हल्का न.16 व 21 में पदस्थ पटवारी राजेश सोनी द्वारा नामांतरण के एक प्रकरण में रिश्वत लिए जाने का विडीयो कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मोबाइल पर भेजा गया था। व्हाट्सएप पर भेजे गए इस विडीयो में पटवारी राजेश सोनी रिश्वत लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा था और साथ ही रिश्वत देने वाला आवेदक भी परेशान मुद्रा में नजर आ रहा था।
इस विडीयो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने पटवारी राजेश सोनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में पटवारी सोनी का मुख्यालय भू अभिलेख कार्यालय रतलाम रहेगा। निलम्बन अवधि में उसे जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने का अधिकार होगा।
उल्लेखनीय है कि पटवारी राजेश सोनी द्वारा सरवन की एक कृषि भूमि के नामांतरण के मामले में आवेदक को डरा धमका कर उससे पचास हजार रु. की रिश्वत ले ली। पटवारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का विडीयो एक न्यूज पोर्टल द्वारा जारी किया गया,जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पटवारी को निलम्बित करने की कार्यवाही की।