Vehicle Theft : वाहन चोर सक्रिय,तीन दिनों में पांच वाहन चोरी,इनमें चार पाहिया वाहन भी
रतलाम,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। इन दिनों वाहन चोर काफी सक्रिय नजर आ रहे है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब कहीं कोई वाहन चोरी ना हुआ हो। पिछले तीन दिनों में अकेले रतलाम शहर में चार मोटर साइकिलें चोरी हो गई,जबकि फोरलेन पर स्थित परवलिया गांव से एक तूफान गाडी चुरा ली गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,शनिवार को स्टेशनरोड थाना क्षेत्र में दो घण्टे में दो मोटर साइकिलों की चोरी हुई। पहली वारदात लोटस कालोनी महावीर नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता महेशचन्द्र मिश्रा के घर में हुई,जहां अज्ञात वाहन चोर धर्मेन्द्र के घर के बरामदे में रखी उनकी टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल क्र.एमपी 43 इजी-8843 रात को किसी वक्त चुरा कर ले गए। दूसरी चोरी महूरोड स्थित रोडवेज बसस्टेैण्ड के सामने स्थित कलाली के बाहर सुबह करीब साढे चार बजे हुई,जब अज्ञात वाहन चोर ओसवाल नगर निवासी रविप्रताप पिता कालूसिंह चौहान की एचएफ डीलक्स मोसा क्र.एमपी 43-इएफ-2126 को चुरा कर ले गए। दोनो मामलों में स्टेशनरोड पुलिस ने चोरी के आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वाहनों की खोजबीन प्रारंभ की है।
रतलाम शहर की इन दो वारदातों के अलावा चार पहिया वाहन की चोरी ढोढर से आगे फोरलेन पर स्थित परवलिया बांछडा डेरे मं हुई जब,अज्ञात वाहन चोर फरियादी विजय चौहान की सिल्वर कलर की तूफान गाडी क्र.एमपी 44-बीसी-1018 चुरा कर ले गए। इस मामले में रिंगनोद पुलिस थाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
शनिवार को एक साथ हुई वाहन चोरी की इन तीन वारदातों के अलावा पिछले निदों भी वाहन चोरी की वारदातें होती रही है। गुरुवार 8 जुलाई को शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में होण्डा ड्रीम युगा मोटर साइकिल की चोरी दर्ज की गई थी,वहीं शुक्रवार 9 जुलाई को माणकचौक थाना क्षेत्र में एक स्कूटी की चोरी की वारदात दर्ज की गई थी।