Vehicle Theft : वाहनचोरी की वारदातों का खुलासा,मोटर सायकिल चुराने वाले आरोपी से 4 मोटर सायकिले बरामद
रतलाम,05 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर में बढती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने जब एक विशेष टीम बनाकर प्रयास शुरु किए,तो जल्दी ही सफलता भी हाथ लगी। पुलिस ने पेटलावद निवासी एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार मोटर सायकिलें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में स्टेशनरोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने विशेष टीम गठित कर वाहनों की चैकिंग का सघन अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे एक संदिग्ध युवक भुण्डिया चारेल पिता थावरा चारेल जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम डोल पंचायत मांडल तहसील पेटलावद जिला झाबुआ चढा,जो पेटलावद से आकर रतलाम में मोटर सायकिलें चुराता था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घिसी हुई चाबी लेकर आता था,और जिस मोटर सायकिल में चाबी लग जाती उसे लेकर फिर से अपने गांव चला जाता था।
उसने रतलाम में कई वाहन चोरी करना कबूल किया और बताया कि तीन मोटर सायकिलें उसने अपने गांव के टापरे में छुपा कर रखी है।
पुलिस ने आरोपी भुण्डिया चारेल द्वारा चुराई गई तीन लाख रु. मूल्य की चार मोटर सायकिलों बरामद कर ली है। इनमें से एक बाइक स्टेशन रोड थाना क्षेत्र से चुराई गई थी,जबकि शेष अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई थी।
इस शातिर वाहन चोर को पकड़ने में टीआई किशोर पाटनवाला , उ.नि. कुलदीप देथलिया, स.उ.नि. आई. एम. खान, प्र. आर. तालीब हुसैन, जितेन्द्रसिंह बघेल, .शेलेन्द्रसिंह, आरक्षक अर्जुन खिची, नरपालसिंह, धर्मेन्द्र मईडा, और मुकेश कुमावत की भूमिका सराहनीय रही।