May 10, 2024

Spy Network : आईएसआई के लिए जासूसी करता था पोखरण सैन्य शिविर में सब्‍जी सप्‍लाई करने वाला, साजिश में एक सैन्यकर्मी भी शामिल

नई दिल्ली,15 जुलाई(इ खबरटुडे)। पोखरण के सैन्य शिविर में सब्जी सप्‍लाई करने वाले 34 साल के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह सेना के एक कर्मी से पैसों के बदले संवेदनशील सूचनाएं लेता था। फिर उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को मुहैया कराता था। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हबीब खान राजस्थान के बीकानेर जिले का रहने वाला है। उसे मंगलवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पोखरण से खुफिया जानकारी के आधार पर हिरासत में लिया था।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उसके पास पिछले कुछ साल से पोखरण में सेना के बेस कैंप में सब्जियों की सप्‍लाई का ठेका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खुफिया इकाई की ओर से साझा की गई जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को पोखरण से संदिग्ध को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध सैन्य शिविर में तैनात सेना के एक अधिकारी से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करता था। फिर उन्‍हें पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को मुहैया कराता था।

अधिकारी ने कहा कि सेना का अधिकारी कथित तौर पर हर दस्तावेज के लिए पैसे लेता था। पुलिस ने अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है और कहा है कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।

पैसे लेकर सैन्‍य अधिकारी का संवेदनशील जानकारी शेयर करने का मामला काफी संगीन है। इसकी जांच में दिल्‍ली पुलिस काफी फूंक-फूंककर आगे कदम बढ़ाना चाहती है। मजबूत सबूतों के साथ ही वह कार्रवाई को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds